/sootr/media/media_files/2025/10/18/indore-traffic-2025-10-18-23-37-05.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर में 17 अक्टूबर 2025 को होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वुमेन्स इंटरनेशनल वर्ल्ड कप मैच होगा। इस दौरान शहर में भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए हैं। इसके लिए एक इंदौर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि वाहनों की सुचारू आवाजाही बनी रहे और दर्शकों को परेशानी का सामना न हो।
अवरुद्ध मार्ग
इंदौर में भारत-इंग्लैंड मैच को दौरान मध्य शहर में होने वाली भारी भीड़ और वाहन यातायात को देखते हुए, कुछ प्रमुख मार्गों को बंद किया गया है। इन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है-
पलासिया से घंटाघर
हाईकोर्ट से रीगल चौराहा मार्ग
मालवामिल से लेंटर्न चौराहा
गीताभवन से घंटाघर
मालवामिल से जंजीरवाला
यहां से गुजरने वाले सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे, और इन मार्गों पर कोई भी भारी वाहन या यात्री वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी में धनतेरस : इंदौर में वाहन, भोपाल में लग्जरी प्रॉपर्टी की डिमांड, ग्वालियर में चमका सराफा
स्टेडियम में प्रवेश
घंटाघर और पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शक जंजीरवाला चौराहा से प्रवेश करेंगे। जबकि लेंटर्न चौराहा से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम की ओर जा सकते हैं। केवल पासधारी वाहन को ही स्टेडियम क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति होगी, अन्य सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रोक दिया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था...
स्टेडियम के पास पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं-
- पासधारी वाहन के लिए- विवेकानंद स्कूल और बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स, घंटाघर की ओर से प्रवेश।
- आईटीसी अभय प्रशाल पार्किंग- यशवंत क्लब रोड की ओर से प्रवेश।
- बिना पास वाले वाहन के लिए- बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस, पंचम की फेल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
mp weather : मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और खंडवा में बूंदाबांदी, भारत-इंग्लैंड मैच पर संकट
प्रतिबंधित मार्ग
वूमेंस वर्ल्ड कप ( Women's World Cup ) के लिए कुछ प्रमुख मार्गों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इनमें लेंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक का मार्ग शाम 1 बजे से लेकर मैच समाप्ति तक सिर्फ पासधारी और आपातकालीन वाहनों के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, और राजकुमार ब्रिज पर लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
बस और यात्री वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। सभी सवारी वाहन रीगल चौराहा से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर हाईकोर्ट बोला: माता-पिता देव तुल्य, वरिष्ठ नागरिक एक्ट में अपील का अधिकार केवल उन्हें ही
वैकल्पिक मार्ग
- विजय नगर से मरीमाता जाने वाले वाहन: इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज, पाटनीपुरा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर होते हुए जा सकते हैं।
- रीगल से पलासिया जाने वाले वाहन: व्हाइटचर्च से एबी रोड का उपयोग करें।
- मालवामिल से जंजीरवाला जाने वाले वाहन: पाटनीपुरा, एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग करें।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर ट्रक हादसा: पुलिस जांच में ACP-TI के काम में लापरवाही आई, 6 दोषी, सीएम ने की थी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्देशित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं। पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि मैच के दौरान यातायात व्यवस्था में कोई विघ्न न आए।