भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
india-england-t20-series
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का अंतिम मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस जीत में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और रवि बिश्नोई का अहम योगदान रहा, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए।

सचिन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार

भारत की खराब शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 181 रन बनाए। भारत को दूसरे ओवर में ही तीन बड़े झटके लगे। तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन (2) को आउट किया। इसके बाद तिलक वर्मा (0) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को भी सस्ते में पवेलियन लौटाया। इसके बाद, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके।

युवा कल्याण: 18 खेलों की 11 अकादमी मध्यप्रदेश में, खिलाड़ी निखार रहे अपनी प्रतिभा

हार्दिक और शिवम ने दिखाया दम

भारतीय पारी को संभालने का काम हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने किया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। हालांकि, हार्दिक बड़े शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के थे। भारत की पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे, लेकिन भारत ने फिर भी 181 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

सचिन तेंदुलकर फिर मैदान में उतरेंगे , इस ग्राउंड में करेंगे रनों की बरसात

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किए अच्छे प्रदर्शन

इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जेमी ओवर्टन ने दो विकेट प्राप्त किए। भारत के शुरुआती झटकों के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों को मुकाबला जीतने का कोई मौका नहीं मिला।

अमिताभ, सचिन तेंदुलकर को नोटिस थमाएगा धर्म सेंसर बोर्ड, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अगुवाई में बोर्ड करेगा कार्रवाई

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव

भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए। शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को खेलने का मौका मिला। इसके चलते वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और ध्रुव जुरेल इस मैच से बाहर रहे। इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव किए गए, जिसमें जैकेब बेथेल और साकिब महमूद को मौका मिला, जिन्होंने क्रमश: जेमी स्मिथ और मार्क वुड की जगह ली।

सीरीज का अब तक का हाल

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी थी। हालांकि, इंग्लैंड ने तीसरे मैच में भारत को 26 रनों से हराया था। अब तक सीरीज में भारत 3-1 से आगे है और 2 फरवरी को होने वाले अंतिम मैच में उसे सीरीज जीतने का पूरा मौका है।

भारत का पलड़ा भारी

अब तक दोनों टीमों के बीच 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 15 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। इससे यह साफ है कि टी20 में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के मुकाबले थोड़ा भारी रहा है, और यह सीरीज भी उसी का गवाह है।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

चौथे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

चौथे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

 

 

 

भारत शिवम दुबे रवि बिश्नोई हिंदी न्यूज इंग्लैंड हार्दिक पंड्या नेशनल हिंदी न्यूज india england t20 series