/sootr/media/media_files/2025/01/05/df5e4YEbpTzvTnn91sjk.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवा दी। यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 साल बाद भारत को इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में हराया है। इससे पहले 2014-15 में कंगारू टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था।
भारतीय टीम की दूसरी पारी लड़खड़ाई
टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने नाबाद 34 और ब्यू वेबस्टर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 41 और सैम कोंस्टास ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
पहली पारी में भारत को मामूली बढ़त
पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को 4 रनों की मामूली बढ़त मिली। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम 157 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत ने अर्धशतक (61 रन) बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की।
स्कॉट बोलैंड बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने संयमित बल्लेबाजी की और मुकाबला अपने नाम किया।
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर
सिडनी टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र में फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
भारत के प्रदर्शन में गिरावट
भारतीय टीम ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अपने आखिरी 8 में से 6 टेस्ट गंवाए हैं। घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार के बाद टीम अपनी लय में वापसी नहीं कर पाई। इसके चलते भारत लगातार तीसरे चक्र के फाइनल में जगह बनाने से चूक गया।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल
डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी। दक्षिण अफ्रीका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 61.46 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक