IND vs AUS: 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारा भारत, 6 विकेट से हार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर 3-1 से कब्जा कर लिया।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
IND vs AUS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवा दी। यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 साल बाद भारत को इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में हराया है। इससे पहले 2014-15 में कंगारू टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था।  

भारतीय टीम की दूसरी पारी लड़खड़ाई

टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने नाबाद 34 और ब्यू वेबस्टर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 41 और सैम कोंस्टास ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।  

IND vs AUS चौथा टेस्ट: अहमदाबाद में कैसे जीतेगा भारत? ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, उधर श्रीलंका बिगाड़ रहा गणित

पहली पारी में भारत को मामूली बढ़त

पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को 4 रनों की मामूली बढ़त मिली। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम 157 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत ने अर्धशतक (61 रन) बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। 

स्कॉट बोलैंड बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने संयमित बल्लेबाजी की और मुकाबला अपने नाम किया।  

IND vs AUS 3rd DAY:  विराट कोहली डबल सेंचुरी से चुके, भारत ने पहली पारी में ली 91 रन की बढ़त, मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर  

सिडनी टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र में फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।  

भारत के प्रदर्शन में गिरावट

भारतीय टीम ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अपने आखिरी 8 में से 6 टेस्ट गंवाए हैं। घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार के बाद टीम अपनी लय में वापसी नहीं कर पाई। इसके चलते भारत लगातार तीसरे चक्र के फाइनल में जगह बनाने से चूक गया।

IND vs AUS फाइनल से पहले कप्तानों में जुबानी जंग; कमिंस बोले- हमारे पास अनुभव, रोहित ने कहा- हमारे खिलाड़ी फॉर्म में

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी। दक्षिण अफ्रीका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 61.46 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

FAQ

1. सिडनी टेस्ट में भारत को किस अंतर से हार मिली?  
भारत को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  
2. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाया?  
भारत ने अपने अंतिम 8 में से 6 टेस्ट गंवाए, जिसके कारण वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।  
3. डब्ल्यूटीसी 2023-25 का फाइनल कब और कहां होगा?  
फाइनल 11 जून 2025 से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
4. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में लक्ष्य कैसे हासिल किया?  
ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
5. भारत की दूसरी पारी में कौन से खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए?  
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 61 रन बनाए।  

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC final भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी australian mens cricket team India vs Australia Match Border-Gavaskar Trophy बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज India vs Australia Sports News border-gavaskar trophy series