/sootr/media/media_files/2025/06/29/india-monsoon-2025-06-29-22-11-07.jpg)
भारत में मानसून पूरे देश में फैल चुका है और लगातार बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। कुछ स्थानों पर बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे जानमाल की भारी क्षति हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में पिछले 9 दिनों में भारी बारिश के कारण 34 लोगों की मौत हो चुकी है। रेवेन्यू मिनिस्टर जगत सिंह नेगी के अनुसार, 20 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 34 मौतें हुईं। शनिवार को धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ में नौ लोग बह गए, जिनमें से सात शव बरामद कर लिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मौसम विभाग की भविष्यवाणी.... अगले 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और सात लोग लापता हो गए। बारिश के कारण चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। यात्री अब हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य सुरक्षित स्थानों पर रुके हुए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट , जानें आज का मौसम
राजस्थान में बाढ़ की स्थिति
राजस्थान के कई जिलों जैसे उदयपुर, जालोर, पाली और सिरोही में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पाली जिले के देसूरी और बाली इलाके में मघाई नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी सूर्य मंदिर पुल तक पहुंच गया। जालोर शहर के कई इलाकों में भी बाढ़ आई है और टोंक जिले में पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर
ओडिशा में बारिश की चेतावनी
ओडिशा में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है, और 4 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मानसून की धमाकेदार एंट्री... जमकर बरसेंगे बादल, Alert जारी
झारखंड में स्कूल में फंसे 162 बच्चे
जमशेदपुर के लव कुश आवासीय स्कूल में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद 162 बच्चे फंस गए थे। पुलिस ने नाव और रस्सियों के जरिए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨
Aaj Ka Mausam . MP News