टैरिफ वार : भारत-अमेरिका व्यापार पर बढ़ते टैरिफ से बढ़ी चिंता

व्हाइट हाउस ने भारत द्वारा अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर 150% टैरिफ लगाए जाने पर चिंता जताई है। डोनाल्ड ट्रंप संतुलित व्यापार नीति की वकालत कर रहे हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

india-us-tariff-wa Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ( Caroline Leavitt ) ने हाल ही में भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जा रहे भारी टैरिफ पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी शराब (American Liquor) पर 150% टैरिफ और कृषि उत्पादों (Agricultural Products) पर 100% टैरिफ लगाता है। यह अमेरिका के व्यापार संतुलन के लिए फायदेमंद नहीं है। कैरोलिन लेविट (Caroline Leavitt) ने भारत द्वारा अमेरिकी शराब (American Liquor) और कृषि उत्पादों (Agricultural Products) पर भारी टैरिफ लगाने को अनुचित बताया।  

डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमेशा पारस्परिक व्यापार (Reciprocal Trade) पर जोर दिया है। उनके अनुसार, यदि कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका को भी उसी अनुपात में जवाब देना चाहिए। ट्रंप प्रशासन ने पहले भी भारत पर गैर-निष्पक्ष व्यापार (Unfair Trade Practices) अपनाने का आरोप लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नेतृत्व में टैरिफ युद्ध (Trade War) का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें...

आतंकवादी अफजल गुरू की फांसी का बदला, इंदौर के HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी

MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ के बजट में किसे क्या मिला जानें

अमेरिका का कनाडा पर आरोप

व्हाइट हाउस ने कनाडा (Canada) पर भी अपने टैरिफ नीतियों को लेकर निशाना साधा। कैरोलिन लेविट ने कहा कि कनाडा दशकों से अमेरिकी कंपनियों (American Companies) और श्रमिकों (American Workers) को नुकसान पहुंचा रहा है।  

 क्या भारत पर अमेरिकी व्यापार नीतियों का असर पड़ेगा?

टॉपिक संभावित असर
अमेरिकी शराब का आयात ऊंचे टैरिफ से भारत में कीमतें बढ़ेंगी
कृषि व्यापार भारतीय बाजार में अमेरिकी उत्पादों की प्रतिस्पर्धा घटेगी
द्विपक्षीय संबंध व्यापार विवाद से भारत-अमेरिका संबंध प्रभावित होंगे
कनाडा-अमेरिका व्यापार अमेरिकी प्रशासन ने कनाडा पर भी सख्त कदम उठाए

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल कलेक्टर के खिलाफ वारंट जारी होने में थी वकील की गलती, HC ने कहा कार्रवाई करो

भारत में खत्म हो रहे ये 4 पुराने कानून, देश में बिना वीजा-पासपोर्ट एंट्री पर कड़ी सजा

भारत के लिए संभावित व्यापारिक विकल्प

  • स्थानीय शराब उद्योग (Local Liquor Industry) को बढ़ावा देने पर जोर।
  • अमेरिकी कृषि उत्पादों के बजाय दूसरे देशों से आयात (Alternative Imports) की संभावनाओं की तलाश।  
  • अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता (Trade Negotiations) के लिए नए समझौतों पर काम।  

 

डोनाल्ड ट्रंप देश दुनिया न्यूज भारत-अमेरिका व्यापार व्यापार युद्ध Trade War व्यापार नीति