टैरिफ वार : भारत-अमेरिका व्यापार पर बढ़ते टैरिफ से बढ़ी चिंता
व्हाइट हाउस ने भारत द्वारा अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर 150% टैरिफ लगाए जाने पर चिंता जताई है। डोनाल्ड ट्रंप संतुलित व्यापार नीति की वकालत कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ( Caroline Leavitt ) ने हाल ही में भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जा रहे भारी टैरिफ पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी शराब (American Liquor) पर 150% टैरिफ और कृषि उत्पादों (Agricultural Products) पर 100% टैरिफ लगाता है। यह अमेरिका के व्यापार संतुलन के लिए फायदेमंद नहीं है। कैरोलिन लेविट (Caroline Leavitt) ने भारत द्वारा अमेरिकी शराब (American Liquor) और कृषि उत्पादों (Agricultural Products) पर भारी टैरिफ लगाने को अनुचित बताया।
डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमेशा पारस्परिक व्यापार (Reciprocal Trade) पर जोर दिया है। उनके अनुसार, यदि कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका को भी उसी अनुपात में जवाब देना चाहिए। ट्रंप प्रशासन ने पहले भी भारत पर गैर-निष्पक्ष व्यापार (Unfair Trade Practices) अपनाने का आरोप लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नेतृत्व में टैरिफ युद्ध (Trade War) का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है।
व्हाइट हाउस ने कनाडा (Canada) पर भी अपने टैरिफ नीतियों को लेकर निशाना साधा। कैरोलिन लेविट ने कहा कि कनाडा दशकों से अमेरिकी कंपनियों (American Companies) और श्रमिकों (American Workers) को नुकसान पहुंचा रहा है।
क्या भारत पर अमेरिकी व्यापार नीतियों का असर पड़ेगा?
टॉपिक
संभावित असर
अमेरिकी शराब का आयात
ऊंचे टैरिफ से भारत में कीमतें बढ़ेंगी
कृषि व्यापार
भारतीय बाजार में अमेरिकी उत्पादों की प्रतिस्पर्धा घटेगी
द्विपक्षीय संबंध
व्यापार विवाद से भारत-अमेरिका संबंध प्रभावित होंगे