ट्रेन में सिर्फ इतना ही सामान लेकर जा सकते हैं यात्री

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं। और जरूरत से ज्यादा सामान लेकर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर यात्रियों का सामान निर्धारित वजन से अधिक है तो रेलवे की ओर से उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
ि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ हुई थी। इसके कुछ दिनों बाद, पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि अगर यात्रियों का सामान उनकी संबंधित यात्रा श्रेणी के लिए अनुमेय और निर्धारित सीमा से अधिक होगा तो उन पर जुर्माना लगेगा। रेलवे ने लोगों से स्टेशनों पर भीड़ न लगाने का आग्रह किया है। 

कितना सामान ले जा सकते हैं यात्री

पश्चिमी Railway के अनुसार रेलवे प्रत्येक यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित मात्रा में सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति देता है। इसके अलावा 100 सेमी लंबाई, 100 सेमी चौड़ाई और 70 सेमी ऊंचाई से बड़ा सामान, जिसमें स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुएं शामिल हैं। मुफ्त में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

पैसेंजर्स को दी सलाह

पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वे स्टेशनों पर भीड़भाड़ से बचें। ट्रेन की समय सारिणी के अनुसार आवश्यक होने पर ही परिसर में प्रवेश करें। निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करें। पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से निशुल्क सामान की अधिकतम सीमा से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है। यात्रा की विभिन्न श्रेणियों के लिए नि:शुल्क भत्ता अलग-अलग है। यदि सामान नि :शुल्क भत्ते से अधिक है, तो उसके अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

दीपावली और छठ पूजा पर चल रही है यह स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

फेस्टिवल सीजन में MP से गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

छठ पूजा तक के लिए नियम

यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 8 नवंबर तक लागू रहेगा। त्योहारी सीजन के दौरान पार्सल बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। खासकर बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत के पार्सल कार्यालयों में। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्सल खेप को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर न रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

श्रेणी के अनुसार सामान की सीमा का विवरण

पहला AC (1AC): 70 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं, और अधिकतम 150 किलोग्राम तक ले जाने की अनुमति है (अतिरिक्त शुल्क के साथ)।

दूसरा AC (2AC): 50 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले सकते हैं, और अधिकतम 100 किलोग्राम तक ले जा सकते हैं (अतिरिक्त शुल्क के साथ)।

तीसरा AC (3AC): 40 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले सकते हैं, और अधिकतम 90 किलोग्राम तक ले जाने की अनुमति है (अतिरिक्त शुल्क के साथ)।

स्लीपर (SL): 40 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं, और अधिकतम 80 किलोग्राम तक ले जा सकते हैं (अतिरिक्त शुल्क के साथ)।

साधारण (जनरल): 35 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं, और अधिकतम 70 किलोग्राम तक ले जाने की अनुमति है (अतिरिक्त शुल्क के साथ)।

यदि यात्री अपने साथ अधिक सामान ले जाना चाहते हैं तो उन्हें रेलवे सामान कार्यालय में अतिरिक्त शुल्क देकर सामान बुक कराना होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

रतलाम, उज्जैन से होकर गुजरेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

इंदौर से रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्र्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

ट्रेन में चढ़ते समय मची थी भगदड़

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए। पश्चिम रेलवे ने पहले ही चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है, जो 8 नवंबर तक लागू रहेगा।

railway news रेलवे न्यूज Chhath Puja छठ पूजा Diwali दिवाली पश्चिम रेलवे