इंदौर से रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्र्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

भारत गौरव पर्यटक ट्र्रेन 9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों का दर्शन कराएगी। यह ट्रेन दिनांक 16 दिसंबर 2024 को इंदौर से रवाना होगी

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-27T190459.646
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन दिनांक 16 दिसंबर 2024 को इंदौर से रवाना होगी फिर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, नागपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दक्षिण भारत की ओर जाएगी।

सोमनाथ, पावागढ़ समेत गुजरात के इन पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा रेलवे, जानें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की डेट और रूट

प्रमुख स्थानों का दर्शन कराएगी ये ट्रेन

भारत गौरव पर्यटक ट्र्रेन 9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों का दर्शन कराएगी। जिसमें  तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेंद्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। 

कमाल का टूर पैकेज! ट्रेन ले जाएगी उत्तराखंड, हेलीकॉप्टर करवाएगा देवभूमि के दर्शन

IRCTC यात्रा पैकेज में विशेष सुविधा

IRCTC की यह सर्व-समावेशी यात्रा पैकेज में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में कई तरह की सुविधाओं को शामिल किया गया है। जिसमें आरामदायक यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, गुणवत्ता-युक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसी में यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध होगी।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन : पुरी, गंगासागर और काशी तीर्थयात्रा के लिए चलेगी पर्यटक ट्रेन

यात्री ऐसे करें संपर्क

इस यात्रा की बुकिंग के इच्छुक यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट के माध्यम से टिकट करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यात्री आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। 

IRCTC लेकर आया है दक्षिण यात्रा टूर पैकेज,अब कम पैसों में होगा सफर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश irctc tour IRCTC Scam एमपी हिंदी न्यूज IRCTC booking IRCTC Tour Package भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव पर्यटक ट्रेन