मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन दिनांक 16 दिसंबर 2024 को इंदौर से रवाना होगी फिर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, नागपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दक्षिण भारत की ओर जाएगी।
प्रमुख स्थानों का दर्शन कराएगी ये ट्रेन
भारत गौरव पर्यटक ट्र्रेन 9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों का दर्शन कराएगी। जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेंद्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
कमाल का टूर पैकेज! ट्रेन ले जाएगी उत्तराखंड, हेलीकॉप्टर करवाएगा देवभूमि के दर्शन
IRCTC यात्रा पैकेज में विशेष सुविधा
IRCTC की यह सर्व-समावेशी यात्रा पैकेज में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में कई तरह की सुविधाओं को शामिल किया गया है। जिसमें आरामदायक यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, गुणवत्ता-युक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसी में यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध होगी।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन : पुरी, गंगासागर और काशी तीर्थयात्रा के लिए चलेगी पर्यटक ट्रेन
यात्री ऐसे करें संपर्क
इस यात्रा की बुकिंग के इच्छुक यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट के माध्यम से टिकट करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यात्री आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
IRCTC लेकर आया है दक्षिण यात्रा टूर पैकेज,अब कम पैसों में होगा सफर
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक