रेलवे देगा टिकट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट, कैसे और कब से मिलेगा डिस्काउंट का लाभ

भारतीय रेलवे ने देशभर के यात्रियों को बीस प्रतिशत का भारी डिस्काउंट का ऑफर दिया है। यह ऑफर आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने वाले यात्रियों को दिया जाएगा। जानें शर्ते और लाभ पाने का तरीका।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
indian railway

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में त्याैहारों का मौसम आते ही यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। रक्षाबंधन के बाद, खासतौर पर दिवाली और छठ पर्व के समय, लाखों लोग अपने परिवार से मिलने के लिए यात्रा करते हैं। इस भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नया ऑफर (New Offer) पेश किया है, जिसमें रिटर्न टिकट पर 20% डिस्काउंट (20% Discount on Return Ticket) मिलेगा।

इस रेलवे फेस्टिव स्कीम Railway Festive Scheme का उद्देश्य त्याैहारों के समय यात्रियों की भीड़ को मैनेज करना और लोगों को सस्ते में यात्रा की सुविधा देना है।

ऑफर की मुख्य बातें

दोनों टिकट साथ बुक करने पर छूट

रेलवे के अनुसार, इस स्कीम का लाभ तभी मिलेगा जब आप आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करेंगे। दोनों टिकट में निम्न डिटेल्स समान होनी चाहिए:

  • सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन

  • यात्री का नाम

  • उम्र

  • दूरी

  • क्लास 

यह खबरें भी पढ़ें..

भारतीय रेलवे ने बदले रिजर्वेशन के नियम, जानिए क्या है जनरल कैटेगरी के लिए बना नया सिस्टम

रेलवे ने लॉन्च किया नया RailOne Super App, प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगी टिकट बुकिंग की सुविधा

📌 इस उदाहरण से समझें

मान लीजिए आप दिल्ली से पटना जाने और वापस आने की योजना बना रहे हैं:

  • जाने के लिए: 15 अक्टूबर 2025 को ट्रेन

  • लौटने के लिए: 20 नवंबर 2025 को ट्रेन
    अगर आप दोनों टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो वापसी के टिकट पर 20% की छूट मिलेगी।

रेलवे के 20 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर को ऐसे समझें इनशार्ट में 

Indian Railways records highest-ever passenger numbers in April

  1. भारतीय रेलवे ने त्याैहारों के समय रिटर्न टिकट पर 20% डिस्काउंट देने की स्कीम शुरू की है।
  2. लाभ पाने के लिए आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करना जरूरी है, और डिटेल्स पूरी तरह समान होनी चाहिए।
  3. यात्रा केवल एक ही ट्रेन जोड़ी से करनी होगी, जैसे जाने और आने दोनों के लिए एक ही ट्रेन के अलग-अलग नंबर।
  4. यह छूट फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस आदि) पर लागू नहीं होगी, लेकिन फेस्टिव स्पेशल और सामान्य ट्रेनों पर रिटर्न टिकट डिस्काउंट मिलेगा।
  5. बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, आने की यात्रा 13-26 अक्टूबर और वापसी 17 नवंबर-1 दिसंबर 2025 के बीच होनी चाहिए।

 

एक ही जोड़ी की ट्रेन से यात्रा अनिवार्य

इस स्कीम में यह भी जरूरी है कि आप आने और जाने की यात्रा एक ही ट्रेन जोड़ी से करें।

  • उदाहरण: अगर आप गोडवाना एक्सप्रेस (22182) से दिल्ली से जबलपुर जाते हैं, तो लौटते समय आपको गोडवाना एक्सप्रेस (22181) से ही आना होगा।  

यह खबरें भी पढ़ें..

रेलवे का बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक बुक होंगे ट्रेन टिकट, यहां से होगी योजना की शुरुआत

रेलवे ने आनन-फानन में चला दी कोटा से भोपाल तक स्पेशल ट्रेन, पूरी तरह गई खाली, जानें पूरा मामला

इन ट्रेनों में नहीं मिलेगा डिस्काउंट

यह ऑफर फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों पर लागू नहीं होगा:

  • शताब्दी एक्सप्रेस

  • राजधानी एक्सप्रेस

  • दुरंतो एक्सप्रेस

  • सुविधा एक्सप्रेस

  • वंदे भारत एक्सप्रेस

  • तेजस एक्सप्रेस

हालांकि, यह ऑफर सभी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों और सामान्य एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों पर लागू रहेगा। 

ऑफर का उद्देश्य

त्याैहारों के समय ट्रेन टिकट की भारी डिमांड और ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इससे:

  • यात्रियों को पहले से टिकट बुक करने की सुविधा

  • लंबी वेटिंग लिस्ट से बचाव

  • वापसी यात्रा की गारंटी

पूरी योजना ऐसे समझें

लाभ विवरण
छूट वापसी टिकट पर 20%
पात्रता दोनों टिकट साथ बुक करना
लागू ट्रेनों पर फेस्टिव स्पेशल और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें
नहीं लागू फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें

FAQ

भारतीय रेलवे ऑफर का लाभ कौन ले सकता है?
इस ऑफर का लाभ कोई भी यात्री ले सकता है जो आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करे और दोनों यात्राएं एक ही ट्रेन जोड़ी में करे।
क्या यह 20 प्रतिशत रेलवे छूट सभी ट्रेनों पर लागू है?
नहीं, यह छूट फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत आदि पर लागू नहीं है। लेकिन यह फेस्टिव स्पेशल और सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू है।
रेलवे फेस्टिव स्कीम के लिए बुकिंग कब से शुरू होगी?
इस स्कीम की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और तय तारीखों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस रिटर्न टिकट डिस्काउंट रेलवे फेस्टिव स्कीम Railway Festive Scheme