/sootr/media/media_files/2025/10/08/fintech-fest-2025-2025-10-08-10-48-29.jpg)
Fintech City, New Launches:मंगलवार (7 अक्टूबर) को एशिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट शुरू हुआ जिसे Fintech Fest 2025 नाम दिया गया है। इस इवेंट में RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत की घोषणा की। इस बार पूरा फोकस आम लोगों, छोटे व्यापारियों और कम इनकम वाले लोगों को आसान और सस्ती क्रेडिट देने पर है।
इस इवेंट में जो सबसे बड़ी और धांसू खबरें निकलकर आईं, वो हैं चंद सेकंड्स में 15 हजार रुपए तक के लोन और बिना इंटरनेट के UPI से पेमेंट करने की सुविधा।
अब यदि शॉपिंग के टाइम या महीने के अंत में आपकी जेब खाली हो जाए, तो आपको बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बस कुछ सेकंड्स में 5 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक का लोन आपके अकाउंट में होगा।
इनिशिएटिव जो आपकी लाइफ को बनाएंगी आसान
फिनटेक फेस्ट (fintech company, फिनटेक कंपनी) में 5 ऐसी बड़ी इनिशिएटिव का ऐलान किया गया है जो आम आदमी के फाइनेंस को पूरी तरह से बदलकर रख देंगी।
- तुरंत और सस्ते छोटे लोन का नया दौर
अब लोन लेना एक लंबी कागजी प्रक्रिया नहीं रहेगा। इसके लिए इंस्टेंट माइक्रो क्रेडिट फ्रेमवर्क लॉन्च किया गया है। अगर आप नौकरीपेशा हैं या आपका अकाउंट सही चल रहा है, तो अब आप सेकंड्स में 5 हजार रुपए तक के छोटे लोन चंद सेकंड्स में अप्रूव करा सकेंगे।
नो पेपरवर्क:
इसके लिए बैंक को लंबी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डेटा एग्रीगेटर से आपका इनकम डेटा तुरंत और एकदम सुरक्षित तरीके से मिल जाएगा।
ब्याज दर होगी कम:
इन छोटे लोन की ब्याज दरें ट्रेडिशनल पर्सनल लोन की तुलना में कम होंगी। यह सुविधा दिहाड़ी मजदूरों और स्वरोजगार करने वालों के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
1 अक्टूबर से नए नियम लागू हुए, हर घर और हर जेब पर दिखा असर, रेल्वे टिकट और UPI में किए गए बड़े बदलाव
15 हजार तक की क्रेडिट लाइन
दुनिया के चुनिंदा बैंक और फिनटेक कंपनियां अब UPI इस्तेमाल करने वालों को एक छोटी अवधि (जैसे 7 से 30 दिन) के लिए 5 हजार से 15 हजार रुपए तक की क्रेडिट लाइन की सुविधा देंगी।
इसका मतलब है कि आप UPI से पेमेंट करते समय इस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे महीने के अंत में सैलरी आने से पहले अगर कैश क्रंच होती है तो आप बिना टेंशन खर्च कर सकेंगे।
बिना नेट भी होगा UPI पेमेंट
ये घोषणा सच में गेम चेंजर है। अब ऑफलाइन UPI की सुविधा शुरू हो रही है। यह उन छोटे दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स वालों के लिए एक वरदान है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जहां इंटरनेट कनेक्शन सही से नहीं आता।
अब एक साधारण फीचर फोन से भी UPI पेमेंट किया और लिया जा सकेगा। यह एक टेक-बेस्ड सिस्टम पर काम करेगा। यह दूरदराज के इलाकों में भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा को पहुंचाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2024 की एक रिपोर्ट बताती है कि देश में अभी भी करीब 35 करोड़ लोग फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
UPI के कई बड़े नियमों में बदलाव, 10 लाख तक कर सकेंगे पेमेंट, पहले थी 2 लाख तक की लिमिट
AI सिस्टम पकड़ेगा बैंकिंग फ्रॉड
अब बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए भी बड़ा कदम उठाया गया है। सभी बैंक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर बेस्ड एक कॉमन मॉनिटरिंग सिस्टम अपनाएंगे।
यह सिस्टम असामान्य लेनदेन (Abnormal Transactions) के पैटर्न को तुरंत पहचान लेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर ग्राहक को अलर्ट भेजेगा।
इसके साथ ही, वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) अभियान भी अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा, जिसका लक्ष्य साल में 10 करोड़ लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचाना और सही फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स चुनने के बारे में सिखाना है।
UPI में अब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी
NPCI (National Payments Corporation) अब यूपीआई पेमेंट (UPI payment) के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू कर रहा है। इसका मतलब है कि अब UPI से पेमेंट करने के लिए सिर्फ पिन डालना ही जरूरी नहीं होगा, बल्कि आप अपने फिंगरप्रिंट या चेहरा दिखाकर भी पेमेंट कर सकेंगे।
यह सुविधा ऑप्शनल होगी। यह आधार प्रणाली से जुड़े डेटा के जरिए इस्तेमाल की जाएगी। यह सुविधा पेमेंट को और सुरक्षित और तेज बना देगी।
ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनने की राह पर भारत
आपको बता दें कि, वित्त मंत्री ने IFSC (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर) में विदेशी मुद्रा के लेनदेन को मिनटों में निपटाने की शुरुआत भी कर दी है।
अभी इसमें 48 घंटे (Fintech Fest 2025) तक लग जाते हैं। सबसे पहले इसे गुजरात में GIFT City में शुरू किया गया है। इससे भारत अब सिंगापुर, टोक्यो, मनीला जैसे दुनिया के बड़े फाइनेंशियल सेंटर्स की लीग में खड़ा हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
अब बिना FASTag वाले वाहनों को बड़ी राहत, UPI पेमेंट पर अब लगेगा इतना चार्ज
नए iPhone 17 के लिए उमड़ी फैंस की भीड़, दिल्ली-मुंबई में आधी रात से ही लगी लंबी लाइनें