/sootr/media/media_files/2025/03/19/iukFTqlCJ5Mu8637ZLA2.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाला है, और 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें फाइनल 25 मई को होगा। IPL के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि IPL 2025 के शुरुआती मैचों की टिकट बिक्री अब शुरू हो चुकी है। अगर आप भी स्टेडियम में जाकर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहते हैं, तो आपको हम बताएंगे कि टिकट कैसे और कहां से खरीदी जा सकती है।
IPL 2025 के मैच कहां होंगे?
इस बार IPL के मुकाबले भारत के 13 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। टिकट की कीमत स्टेडियम और स्टैंड के हिसाब से अलग-अलग होगी। टिकट की शुरुआत ₹800 से होती है, जबकि वीआईपी और प्रीमियम सीट्स के लिए टिकट 30 हजार 000 तक जा सकती हैं।
कैसे खरीदें IPL 2025 की ऑनलाइन टिकट?
अगर आप IPL 2025 का कोई भी मैच स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। यह प्रक्रिया बेहद सरल है, तो देर न करें और जल्दी से अपनी सीट पक्की करें!
ये खबर भी पढ़िए... Jio का बड़ा धमाका, फ्री में देख सकेंगे IPL, मिलेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
स्टेप-बाय-स्टेप बुकिंग प्रोसेस
IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले IPLT20.com पर विजिट करें।
अपना पसंदीदा मैच चुनें
यहां पर आपको सभी मैचों की लिस्ट दिखेगी। जिस भी मुकाबले का टिकट चाहिए, उस पर क्लिक करें।
बुकिंग वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होंगे
मैच चुनने के बाद आपको BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie या District.in जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर भेजा जाएगा।
सीट सेलेक्ट करें
अपनी पसंद के स्टैंड और टिकट कैटेगरी को चुनें।
डिटेल्स भरें
नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
ऑनलाइन पेमेंट करें
नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI या वॉलेट के जरिए भुगतान करें।
कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा
सफल भुगतान के बाद आपको SMS और ईमेल के जरिए टिकट कन्फर्मेशन मिल जाएगा। बताते चलें कि कुछ स्टेडियम ई-टिकट को एक्सेप्ट करते हैं, जबकि कुछ में एंट्री के लिए फिजिकल टिकट अनिवार्य होता है, जिसे आपको स्टेडियम से कलेक्ट करना पड़ सकता है।