राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोनिलेक हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी ( Threat to bomb hospitals ) मिली है। इससे अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। अस्पताल में सुरक्षा एजेंसियां सर्च कर रही हैं। धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। सभी लोग मारे जाएंगे। हालांकि, पहले भी इस तरह की धमकियां मिली थीं, लेकिन गलत साबित हुई थीं।
ये खबर भी पढ़िए...होम लोन क्लोज करते समय रहें सावधान, ये जरूरी डॉक्युमेंट्स लेना बिल्कुल न भूलें
100 से ज्यादा हॉस्पिटलों को मिली धमकी
रविवार 18 अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जयपुर के कई निजी हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत 100 से ज्यादा हॉस्पिटलों को धमकी दी गई है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है और अस्पतालों में सुरक्षा एजेंसियां सर्च कर रही हैं। रविवार सुबह आए इस धमकी भरे ईमेल ने हॉस्पिटल प्रबंधन को होश उड़ा दिए हैं।
मोनिलेक हॉस्पिटल से मिली मेल की जानकारी
जयपुर के मोनिलेक हॉस्पिटल में सुबह 8:30 बजे पुलिस को धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली। इसके बाद 8:45 बजे पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम और बम निरोधक दस्ते ने अस्पताल में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान 9 बजे सीके बिरला हॉस्पिटल से भी ऐसी ही सूचना मिली। इसके बाद 10:30 बजे ईआरटी टीम सीके बिरला हॉस्पिटल पहुंची और वहां भी सर्च किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...कोलकाता रेप केस : मेरी बेटी के नाम और तस्वीरों का न करें इस्तेमाल, पिता ने की अपील
कुछ समय पहले स्कूलों को भी मिली थी धमकी
जयपुर में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। पहले चार स्कूलों को 13 मई को धमकी मिली थी। इसमें सेंट टेरेसा, MPS स्कूल, विद्याश्रम स्कूल और माणक चौक स्कूल शामिल थे। अब 100 से ज्यादा हॉस्पिटलों को धमकी मिली है। इससे पहले जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें दावा किया गया था कि कई एयरपोर्टों की बिल्डिंग में एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दी गई है। ये धमकियां ईमेल के जरिए भेजी जा रही हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक