कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज ( RG Kar Medical College ) में बलात्कार-हत्या की शिकार लड़की के पिता ने अपनी बेटी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को खो चुके हैं, लेकिन लाखों बेटियों को बचाना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से गलत जानकारी न फैलाने और बेटी की तस्वीरें साझा न करने का आग्रह किया है। वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस पर नए आरोप लगाए हैं।
मुख्य आरोपी संजय रॉय को बताया निर्दोष
पीड़िता की मां ने बताया कि अस्पताल के सहायक अधीक्षक ने उन्हें आत्महत्या की बात कही थी। अस्पताल पहुंचने के बाद हमें उसका शव नहीं देखने दिया गया। लेकिन उन्हें बाद में शव देखने की अनुमति मिली। उन्होंने संदेह जताया कि मुख्य आरोपी संजय रॉय इसमें शामिल नहीं हो सकता है। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की।
ये खबर भी पढ़िए...कोलकाता रेप मर्डर केस : आरजी कर की प्रिंसिपल से CBI ने की पूछताछ
जांच जल्दी हो इसलिए याचिका दायर की
पीड़िता के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच की बात कही थी। इसलिए उन्होंने अदालत में याचिका दायर की। पीड़िता की मां ने आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया और कहा कि वे सभी प्रदर्शनकारियों को अपना प्यार भेजते हैं और उन्हें अपने बेटे-बेटी के रूप में देखते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...लंदन में एयर होस्टेस पर हमला, आरोपी गिरफ्तार, एयर इंडिया ने की पुष्टि
सीबीआई ने लिए माता-पिता के बयान
सीबीआई ( CBI ) की एक टीम ने पीड़िता के घर का दौरा किया और परिवार के सदस्यों से बातचीत की। टीम ने माता-पिता के बयान लिए और जांच जारी रखने की बात कही। सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी चंद्रशेखर ने बताया कि जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिता ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज और सबूत
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को अपने पास मौजूद सभी दस्तावेज और सबूत सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सभी दस्तावेज और सबूत अधिकारियों को दे दिए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक