/sootr/media/media_files/2025/11/06/jio-airtel-vi-recharg-2025-11-06-18-02-19.jpg)
MUMBAI. भारतीय मार्केट में जियो, एयरटेल और Vi के रिचार्ज प्लान्स महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2025 से इनकी कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। टेलिकॉम कंपनियों ने 2024 में अपने प्लान्स रिवाइज किए थे। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि प्लान्स जल्द महंगे हो सकते हैं। 2GB डेली डाटा वाला 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 949 रुपS से बढ़कर 999 रुपए हो सकता है।
10 प्रतिशत तक बढ़ेगी रिचार्ज की कीमत!
टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। पिछले कुछ समय से इस पर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 से रिचार्ज कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। हालांकि, TRAI, Airtel, Jio और VI रिचार्ज महंगा करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पॉपुलर टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X (Twitter) पर रिचार्ज कीमतें बढ़ने की जानकारी दी। DealBee Deals ने भी ट्वीट कर 1 दिसंबर से रिचार्ज बढ़ने का दावा किया है।
जियो के रिचार्ज प्लान्स
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट किया कि मोबाइल डेटा प्लान की कीमतें बढ़ सकती हैं। जियो, एयरटेल और Vi रिचार्ज दरों में 10 प्रतिशत तक वृद्धि कर सकते हैं। 84 दिन की वैलिडिटी वाला 2GB डेटा प्लान 949 रुपए से बढ़कर 999 रुपए हो सकता है।
1 दिसंबर के बाद बढ़ सकते है रिचार्ज के दाम
DealBee Deals ट्विटर अकाउंट के अनुसार, 1 दिसंबर, 2025 से रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ सकती है। प्रीपेड प्लान की कीमतों में 10-12 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है। 199 रुपए वाला प्लान 219 रुपए और 899 रुपए वाला प्लान 999 रुपए हो सकता है। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल, रिचार्ज की कीमत बढ़ने की खबरें सिर्फ दावों पर आधारित हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी आई है। टेलिकॉम कंपनियां या TRAI की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
एयरटेल और Vi टैरिफ सुधार की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। टेलीकॉम सेक्टर पूंजी-प्रधान उद्योग है। 5G इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार निवेश की जरूरत है। कंपनियां अभी कीमतें बढ़ाने का निर्णय नहीं ले रही हैं। वे कम कीमत वाले प्लान्स को हटाकर ARPU बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें...इंदौर हाईकोर्ट से जस्टिस रुसिया का जबलपुर ट्रांसफर, जस्टिस शुक्ला नए प्रशासनिक जज
क्या है ARPU
ARPU का मतलब प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (Average Revenue Per User) है। यह मीट्रिक किसी कंपनी द्वारा प्रति सक्रिय उपयोगकर्ता से अर्जित औसत राजस्व को मापता है। ARPU की गणना कुल राजस्व को कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या से विभाजित करके की जाती है। उदाहरण के लिए, एक दूरसंचार कंपनी अपने कुल राजस्व को ग्राहकों की कुल संख्या से विभाजित करती है।
1GB डेली डाटा वाले प्लान्स बंद!
जियो और एयरटेल ने कुछ अफॉर्डेबल प्लान्स हटाए हैं। दोनों कंपनियों ने 1GB डेली डाटा वाले प्लान्स बंद कर दिए हैं। अब 1.5GB डेली डाटा वाला प्लान सबसे सस्ता है। इसकी कीमत 299 रुपए से शुरू होती है। कंपनियों की कोशिश ARPU बढ़ाने की है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us