कांग्रेस के ऑडियो कांड में BJP नगराध्यक्ष का तंज, दिग्विजय सिंह जनसुनवाई में करें शिकायत, सरकार करेगी जांच

इंदौर कांग्रेस में दिग्विजय सिंह को लेकर राजनीति गरमा गई है। चिंटू चौकसे और सुरजीत चड्ढा के ऑडियो कांड पर विवाद बढ़ा है। कांग्रेस शहराध्यक्ष चौकसे ने सफाई दी है। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह को जांच कराने की सलाह दी है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
congress-audio-scandal-bjp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहराधय्क्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के ऑडियो कांड पर राजनीति गर्माने लगी है। इस मामले में अब कांग्रेस शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने सफाई वाला बयान जारी किया है। वहीं बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने इस मामले में पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह को यहां तक सलाह दे दी कि बीजेपी की सरकार है। वह जनसुनवाई में जाकर शिकायत करें, तो हम ऑडियो की फारेंसिंक जांच कराकर पूरा सच सामने ला देंगे। मिश्रा ने यहां तक कहा कि कांग्रेस तो वयोवृद्ध नेता सिंह की सुन नहीं रही और न ही कार्रवाई कर रही है। 

चिंटू चौकसे अब बोले आदरणीय राजा साहब

इस मामले में बैचेन हो रहे चिंटू चौकसे ने मीडिया में बयान दिया कि आदरणीय राजा साहब कांग्रेस नहीं परे देश के वरिष्ठ नेता है। जिस तरह के शब्दों की बात हो रही है वह बोलना तो ठीक मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं। राजा साहब हमारे नेता, अभिभावक, आशीर्वाद दाता है। जो भी चल रहा है जो नई-नई तकनीक आई है, उसके जरिए यह ऑडियो बनाया गया है, सत्यता से इसका कोई लेना-देना नहीं है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर कांग्रेस का ऑडियो कांड दिल्ली पहुंचा, जांच की मांग, प्रभारी बोले- रिकॉर्ड करने वाला बीजेपी का स्लीपर सेल

चौधरी के स्लीपर सेल बयान पर भड़के मिश्रा

मप्र कांग्रेस के संगठन प्रभारी महेश चौधरी ने इस मामले में बयान दिया था कि रिकॉर्ड करने वाला कांग्रेसी नहीं, बल्कि बीजेपी का स्लीपर सेल है। ऑडियो की जांच होना बाकी है। इस पर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि यह वैसे तो कांग्रेस का आंतरिक मामला है। लेकिन उनके प्रदेश प्रभारी कहते हैं कि बीजेपी की स्लीपर सेल काम कर रही है। वह बताएं कि सुरजीत सिंह चड्ढा जिन्हें जीतू पटवारी ने षड़यंत्रपूर्वक हटवा दिया। चिंटू चौकसे को दो-दो पदों से नवाजा गया है, कौन बीजेपी की सेल है। पटवारी ने अनवर डकैत जैसे नेता को पार्टी से बाहर नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर में ऑडियो कांड- कांग्रेस नेता सुरजीत बोले दिग्विजय जी पिता तुल्य, चिंटू बोले- किसी के बाप के नौकर नहीं

कांग्रेसी नेता ने दिल्ली में की शिकायत

उधर इंदौर कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गालियां देने वाला ऑडियो कांड दिल्ली पहुंच गया है। इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व अन्य को लिखित में शिकायत हो गई है। इंदौर शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि वायरल वीडियो में पूर्व सीएम को लेकर अशोभनीय, अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया है। यह ऑडियो पार्टी की साख को आहत करती हैं। आम कार्यकर्ताओं में भ्रम तथा असंतोष की स्थिति उत्पन्न करती हैं। इसकी निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

क्या बोल रहे हैं मप्र संगठन प्रभारी

मप्र संगठन प्रभारी महेश चौधरी ने मीडिया में कहा कि जांच के पहले देखा जाना जरूरी है कि ऑडियो सही है या नहीं। जो ऐसी रिकॉर्डिंग कर रहा है वह कांग्रेसी ही नहीं है और बीजेपी का स्लीपर सेल है। संगठन की आंतरिक बात पब्लिक डोमेन में नहीं लाना चाहिए और पार्टी फोरम में रखना चाहिए। अभी इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं। उधर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पर चुप्पी साध रखी है। 

क्या है 6 मिनट के ऑडियो कांड में

इस ऑडियो में सुरजीत चड्ढा चिंटू को समझाइश दे रहे हैं कि उन्हें समन्वय बैठक में दिग्विजय सिंह को लेकर यह नहीं बोलना था। (तब चिंटू ने 28 सितंबर की बैठक में कहा था कि बिना सूचना दिए राष्ट्रीय नेता इंदौर आ जाते हैं और मनचाहे प्रोग्राम बना लेते हैं, यह नहीं चलेगा)। सुरजीत ने इस दौरान कहा कि दिग्विजय सिंह जी पिता तुल्य है और बहुत बड़े और सम्मानित नेता है। इस पर चिंटू कहते हैं कि मैं किसी के बाप का नौकर नहीं हूं। 

सुरजीत बोलते हैं मैंने राजा साहब को बोला था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस है, वहीं बोल देंगे, शीतलामाता जाना चाहिए क्या। इस पर उन्होंने कहा कि अब नौकरियों पर भी अटैक किया जा रहा है इस तरह तो बीजेपी रोड पर अटैक करेगी तो क्यो करोगे, फिर मैं चुप हो गया।
इस पर चिंटू कहते हैं कि सभी लोगों से पहले ही हम मिल लिए थे, पटवारीजी संभागायुक्त से भी मिल लिए थे। सुरजीत कहते हैं कि चलो आप बाजार गए या नहीं, लेकिन वह बहुत बड़े नेता हैं। चिंटू कहते हैं कि उन्होंने कैसे बोल दिया। हम क्या बाप के नौकर हैं।

सुरजीत कहते हैं कि वह तो पिता तुल्य है

चिंटू कहते हैं कि पिता तुल्य है तो क्या सार्वजनिक रूप से बोलेंगे मत आना, क्या सार्वजनिक तौर पर….. (गालियां) करेंगे। वह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को भिी ऐसे बोलेंगे, हम क्या नौकरी कर रहे हैं कि उनकी। क्या राजनीति में…. (गालियां) कराने के लिए आए हैं। एक-एक की…. (गालियां) कर देंगे। … इस दौरान सुरजीत बीच-बीच में टोकते हैं कि यह गलत बात है और कहते हैं कि आपकी यह भाषा है तो फिर छोड़ो

चिंटू कहते हैं कि राजू के खिलाफ कैसे बोल दिया। ऐसे कैसे बोल दिया कि जैसे हम आपके गुलाम है। हम क्या कमजोर है। जो हमारे साथ... (गालियां) करेंगे, हम भी उनकी (गालियां) कर देंगे। सुरजीत कहते हैं कि कोई गुलाम नहीं है सब समन्वय से काम होता है। 

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता, बच्चों को मिलेगा 1 लाख तक का इनाम

इस तरह कांग्रेस में दिग्गी को लेकर चला बवाल 

शीतलामाता बाजार को लेकर बीजेपी और विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ के बयान के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शीतलामाता बाजार गए। पहले तो उन्हें जाने से रोका गया और जब नहीं रूके तो उनसे शहराधय्क्ष चिंटू चौकसे सहित सभी नेताओं ने दूरी बना ली। फिर रविवार 28 सितंबर को हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति में चिंटू ने बिना नाम लिए उन्हें खरी खोटी सुनाई। यह सब बंद कमरे में हुआ था। लेकिन चिंटू चौकसे ने इस बैठक का अपना बोलने वाला वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर डाल दिया। 

ये भी पढ़ें...इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के पास पहुंचे नीलेश, मामला हुआ ठंडा, मिलाप ने मांगी माफी

वीडियो में यह बोलते दिखे थे चिंटू चौकसे

इंदौर शहर में कोई भी राष्ट्रीय या स्थानीय नेता आए, तो पहले यह तय करना चाहिए कि किस इश्यू पर चर्चा करनी है। इसके बाद, हमें यह स्पष्ट करना होगा कि किस मूवमेंट में क्या एक्शन लेना है, कहां लेना है और किस तरह से लेना है। (इसी बीच सज्जन सिहं वर्मा भी इसे जरूरी बताते हैं)। 

फिर चिंटू कहते हैं कि यह बहुत आवश्यक है कि इंदौर की क्या स्थिति है, कोई भी नेता आए और कहे कि यहां चलना, वहां चलना, यह करूंगा वो करूंगा। पहले शहर कांग्रेस से संबंधित विधानसभा प्रभारी से हम चर्चा करेंगे और इसके बाद ही उसे आगे बढ़ाएंगे। ना कि मेरी इच्छा हुई कि मुझे राजबाड़ा जाना है मुझे परदेशीपुरा जाना है, तो मैं जाउंगा। हमें लोकल स्थिति समझना होगी, इस पर विचार होना चाहिए, यह गंभीर विषय है इस पर विचार होना चाहिए।

गोविंद सिंह ने की कार्ऱवाई की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विपक्ष नेता गोविंद सिंह ने इस मामले में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं पर आपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेता जो फल-फूल रहे हैं, उन पर अनुशासन का चाबुक चलाया जाए। कुछ लोग अपना महत्व साबित करने ऐसी बातें करते हैं। छोटे कार्यकर्ता भी कुछ करते हैं तो नोटिस थमा दिया जाता है। कांग्रेस में बिना संरक्षण के कोई ऐसी हिम्मत नहीं करता है, इसलिए चिंटू चौकसे ने ऐसी बात की है। इसलिए कुछ ना कुछ कार्रवाई पार्टी को करना चाहिए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस दिग्विजय सिंह इंदौर बीजेपी जीतू पटवारी गोविंद सिंह इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा चिंटू चौकसे
Advertisment