/sootr/media/media_files/2025/11/06/new-roster-system-2025-11-06-17-55-59.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. इंदौर हाईकोर्ट में 10 नवंबर से केस सुनवाई के लिए नया रोस्टर सिस्टम लागू होगा। इसकी वजह जस्टिस विवेक रूसिया का ट्रांसफर होना है। उनका ट्रांसफर इंदौर हाईकोर्ट से जबलपुर हाईकोर्ट में हो गया है।
अब जस्टिस शुक्ला प्रशासनिक जज भी
रुसिया के ट्रांसफर होने पर अब जस्टिस विजय कुमार शुक्ला नए प्रशासनिक जज होंगे। वह इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ की प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी देखेंगे। इस बदलाव के बाद अब इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए भी नया रोस्टर सिस्टम जारी हो गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के एडिशनल DCP और TI ने सुप्रीम कोर्ट में करण को आरोपी अनवर बताया, दुष्कर्म की धारा जोड़ मारी
अब इनकी होगी डबल बैंच
अब इंदौर हाईकोर्ट में डिवीनजल बैंच जस्टिस शुक्ला और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की होगी। वहीं सिंगल बेंच जस्टिस सुबोध अभ्यंकर, जस्टिस प्रणय वर्मा, जस्टिस संजीव एस कलगांवकर, जस्टिस गजेंद्र सिंह, जस्टिस पवन कुमार द्विवेदी, जस्टिस जय कुमार पिल्लई, जस्टिस आलोक अवस्थी की होगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में SIR के लिए BJP हुई सक्रिय, BLA टीम बनाई, कांग्रेस अभी भी अधर में अटकी
इंदौर के एडिशनल DCP और TI को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, झूठा हलफनामा दिया
यह मैटर्स देखेंगे अलग-अलग बैंच
इस रोस्टर सिस्टम के साथ ही किस बैंच में कौन से मामले लगेंगे इसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है। एमसीआरसी केस मुख्य रूप से जस्टिस अभ्यंकर के पास है। वहीं रिट अपील केस जस्टिस वर्मा के पास रहेंगे।
राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन जैसे जिलों से जुड़े एमसीआरसी केस जस्टिस कलगांवकर की बैंच में आएंगे। क्रिमिनल अपील केस जस्टिस सिंह के पास, मिसलेनियस केस जस्टिस पवन द्विवेदी की बैंच में लिस्ट होंगे। सर्विस मैटर्स संबंधी रिट अपील जस्टिस पिल्लई के पास रहेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us