/sootr/media/media_files/2025/11/05/indore-bjp-active-sir-2025-11-05-19-35-51.jpg)
Photograph: (thesootr)
INDORE. देश में 12 राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर ( विशेष गहन पुनरीक्षण ) का काम शुरू कर दिया है। उधर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी मतदाता सूची की शुद्धता और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। इधर इंदौर में कांग्रेस ने बीएलए नियुक्ति नहीं की है। उधर बीजेपी ने इस मामलें में सक्रियता दिखाते हुए इसके दल को चुनाव अधिकारियों के पास भेज दिया है।
बीजेपी ने भेजा पूरी टीम
बीजेपी ने बीएलए की एक पूरी टीम को इंदौर जिला प्रशासन के पास भेज दिया और उनकी ट्रेनिंग देने की मांग रखी। इस पर कहा गया कि औपचारिक नियुक्ति पत्र जमा कर दीजिए। फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ, इसकी बाद इसी सप्ताह ट्रेनिंग दी जाएगी। बीजेपी के बाद अन्य राजनीतिक दलों में आप ही सक्रिय है। उन्होंने भी इस संबंध में प्रशासन से संपर्क साधा है।
ये भी पढ़ें...एमपी में एसआईआर की शुरुआत होते ही अधिकारी बर्खास्त, कलेक्टर ने इसलिए लिया एक्शन
कांग्रेस की ओर से अभी जुबानी खर्च ही
इधर कांग्रेस भले ही वोट चोरी का मुद्दा खूब उछाल रही है लेकिन फील्ड में कमजोर नजर आ रही है। बूथ लेवल एजेंट एक भी नियुक्त नहीं किया गया है। हालांकि कांग्रेस दावे कर रही है कि अब जिस क्षेत्र में कांग्रेस का बड़ा नेता होगा। उन्हें वहां का बूथ लेवल एजेंट बनाएंगे, इससे कांग्रेस में जोश आएगा। लेकिन फिलहाल अभी जिला प्रशासन के पास उनके बीएलए की कोई लिस्ट नहीं पहुंची है।
चुनाव के बाद हो गए थे पद रिक्त
बीएलए सामान्य तौर पर राजनीतिक दल चुनाव के दौरान ही बनाती है। लेकिन इस बार मामला अलग है और मतदाता सूची के शुद्दीकरण के लिए चुनाव आयोग का बड़ा अभियान चल रहा है। वहीं कांग्रेस लगातार इसे लेकर आयोग पर हमलावर है। लेकिन इसके बाद भी फील्ड पर कांग्रे्स अभी भी एक्शन मोड में नहीं दिखी है। बीजेपी को भी इसकी भनक पहले नहीं थी कि जो पूर्व में उन्होंने बीएलए बनाए हैं वह केवल चुनाव तक मान्य थे। जब पार्टी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने टीम बनाई और प्रशासन के पास ट्रेनिंग के लिए भेज दी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us