इंदौर में SIR के लिए BJP हुई सक्रिय, BLA टीम बनाई, कांग्रेस अभी भी अधर में अटकी

भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किया। राहुल गांधी मतदाता सूची की शुद्धता और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। इंदौर में कांग्रेस ने बीएलए नियुक्ति नहीं की। बीजेपी ने चुनाव अधिकारियों के पास दल भेजा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-bjp-active-sir

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. देश में 12 राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर ( विशेष गहन पुनरीक्षण ) का काम शुरू कर दिया है। उधर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी मतदाता सूची की शुद्धता और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। इधर इंदौर में कांग्रेस ने बीएलए नियुक्ति नहीं की है। उधर बीजेपी ने इस मामलें में सक्रियता दिखाते हुए इसके दल को चुनाव अधिकारियों के पास भेज दिया है। 

बीजेपी ने भेजा पूरी टीम

बीजेपी ने बीएलए की एक पूरी टीम को इंदौर जिला प्रशासन के पास भेज दिया और उनकी ट्रेनिंग देने की मांग रखी। इस पर कहा गया कि औपचारिक नियुक्ति पत्र जमा कर दीजिए। फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ, इसकी बाद इसी सप्ताह ट्रेनिंग दी जाएगी। बीजेपी के बाद अन्य राजनीतिक दलों में आप ही सक्रिय है। उन्होंने भी इस संबंध में प्रशासन से संपर्क साधा है। 

ये भी पढ़ें...एमपी में एसआईआर की शुरुआत होते ही अधिकारी बर्खास्त, कलेक्टर ने इसलिए लिया एक्शन

ये भी पढ़ें...सीएसआईआर-नेट परीक्षा में अलवर के एमआईटीआरसी सेंटर पर गड़बड़, कई छात्रों ने नहीं दी परीक्षा

कांग्रेस की ओर से अभी जुबानी खर्च ही

इधर कांग्रेस भले ही वोट चोरी का मुद्दा खूब उछाल रही है लेकिन फील्ड में कमजोर नजर आ रही है। बूथ लेवल एजेंट एक भी नियुक्त नहीं किया गया है। हालांकि कांग्रेस दावे कर रही है कि अब जिस क्षेत्र में कांग्रेस का बड़ा नेता होगा। उन्हें वहां का बूथ लेवल एजेंट बनाएंगे, इससे कांग्रेस में जोश आएगा। लेकिन फिलहाल अभी जिला प्रशासन के पास उनके बीएलए की कोई लिस्ट नहीं पहुंची है। 

ये भी पढ़ें...एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय,बैठक में तय होगा एसआईआर का भविष्य, जानें क्या है पूरी योजना

ये भी पढ़ें...MP में SIR की शुरुआत: 4 नवंबर से घर-घर होगी वोटर्स की गिनती, 5 करोड़ 74 लाख लोगों तक पहुंचेगा चुनाव आयोग

चुनाव के बाद हो गए थे पद रिक्त

बीएलए सामान्य तौर पर राजनीतिक दल चुनाव के दौरान ही बनाती है। लेकिन इस बार मामला अलग है और मतदाता सूची के शुद्दीकरण के लिए चुनाव आयोग का बड़ा अभियान चल रहा है। वहीं कांग्रेस लगातार इसे लेकर आयोग पर हमलावर है। लेकिन इसके बाद भी फील्ड पर कांग्रे्स अभी भी एक्शन मोड में नहीं दिखी है। बीजेपी को भी इसकी भनक पहले नहीं थी कि जो पूर्व में उन्होंने बीएलए बनाए हैं वह केवल चुनाव तक मान्य थे। जब पार्टी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने टीम बनाई और प्रशासन के पास ट्रेनिंग के लिए भेज दी।

इंदौर जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग एसआईआर कांग्रेस इंदौर वोट चोरी
Advertisment