सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका (Justice Abhay S. Oka) ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट (Court) के भीतर अनुशासनहीनता को लेकर वकील पर गुस्से का इज़हार किया। जस्टिस ओका ने कहा, अगर कोर्ट के भीतर ऐसा ही माहौल रहा तो मैं सारी फाइलें फेंक दूंगा।
ये खबर भी पढ़िए... अधिवक्ता आशीष श्रोती ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस पद की ली शपथ
कब हुई ये घटना
यह घटना तब हुई जब एक मामले की सुनवाई के दौरान कई वकील एक साथ बोलने लगे और अपनी-अपनी दलीलें देने लगे। जस्टिस ओका ने वकीलों से शांत रहने और बारी-बारी से अपनी बात रखने को कहा, लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इस पर जस्टिस ओका का गुस्सा फूट पड़ा।
ये खबर भी पढ़िए... वन नेशन वन इलेक्शन बीजेपी की प्रदेश टोली में रिटायर जस्टिस आर्य और महापौर भार्गव
अनुशासनहीनता देखकर तंग आ चुका हूं: जस्टिस
जस्टिस ओका ने कहा कि वह कोर्ट के भीतर अनुशासनहीनता देखकर तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर वकील इस तरह की अनुशासनहीनता करते रहे तो एक नियम बनाना चाहिए, ताकि एक समय पर केवल एक ही वकील अपनी दलीलें दे सके। जस्टिस ओका ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, हम भी हाईकोर्ट में रह चुके हैं, लेकिन वहां कभी इस तरह की अनुशासनहीनता नहीं देखी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस तरह का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
ये खबर भी पढ़िए... जस्टिस भट्टी करेंगे रेरा चेयरमैन अजीत श्रीवास्तव की शिकायतों की जांच
वकीलों की प्रतिक्रिया
जस्टिस ओका के गुस्से के बाद वकील अपनी-अपनी दलीलें देने लगे और स्थिति को सुधारने की कोशिश की। हालांकि, कोर्ट का माहौल पहले जैसा ही रहा। जस्टिस ओका ने यह भी कहा कि वकील कोर्ट के भीतर हमें बताते नहीं कि वे किसके लिए पेश हो रहे हैं, और यह एक गंभीर मुद्दा है।
ये खबर भी पढ़िए... हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने दिव्यांग बच्चों की फ्लाइट का सपना हकीकत में बदला
पूर्व में भी जताई थी नाराजगी
यह पहला मौका नहीं है जब जस्टिस ओका वकीलों पर गुस्सा हुए हैं। इससे पहले, जस्टिस ओका ने झूठी दलीलें देने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी। सितंबर 2024 में, जस्टिस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा था कि उनके सामने कई मामलों में वकीलों ने झूठी दलीलें दी थीं, जो अनुशासनहीनता को बढ़ावा देती हैं।
जस्टिस ओका का कड़ा संदेश
जस्टिस ओका ने यह स्पष्ट किया कि अब कोर्ट में अनुशासन की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और यदि ऐसा हुआ, तो इसका कड़ा परिणाम होगा। उनके इस रुख को देखकर यह समझा जा सकता है कि वे कोर्ट की कार्यवाही को और अधिक व्यवस्थित और पेशेवर बनाना चाहते हैं।