गोल्ड तस्करी केस में रान्या राव के DGP पिता पर कार्रवाई, कर्नाटक सरकार ने छुट्टी पर भेजा

कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी DGP के. रामचंद्र राव को सरकार ने अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। उनकी अभिनेत्री बेटी रान्या राव की सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुईं है। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
karnataka dgp daughter gold smuggling case

DGP के रामचंद्र राव और उनकी बेटी रान्या राव।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कर्नाटक में सोने की तस्करी का मामला अब बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक विवाद में बदलता जा रहा है। कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी DGP के. रामचंद्र राव को सरकार ने अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। DGP के. रामचंद्र राव (DGP K Ramachandra Rao)  की बेटी रान्या राव को 17 सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप है कि वह पिछले कुछ महीनों में करीब 30 बार दुबई जा चुकी थीं और वहां से सोना लाकर देश में तस्करी कर रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआई (CBI) भी इस मामले में अभिनेता, पुलिस अधिकारियों और नेताओं की भूमिका की जांच कर रही है।

कौन हैं DGP रामचंद्र राव और उनकी बेटी रान्या राव?

दरअसल के. रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष (CMD) हैं। सरकार ने उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है और अतिरिक्त DGP शरत चंद्र को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी 31 वर्षीय बेटी रान्या राव कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दुबई से बार-बार भारत आ रही थीं और तस्करी के जरिए सोना ला रही थीं। वह नियमित रूप से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस सुरक्षा का लाभ ले रही थीं।

ये खबर भी पढ़ें...

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान, 'एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो'

कैसे हुआ खुलासा? DRI ने एयरपोर्ट पर पकड़ा

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव को गिरफ्तार किया। उनके शरीर पर 17 सोने की छड़ें बंधी हुई थीं। जब उन्हें पकड़ा गया, तो एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी और एक सरकारी गाड़ी उन्हें लेने के लिए खड़ी थी। DRI ने पाया कि वह हाल के महीनों में लगभग 30 बार दुबई जा चुकी थीं, जिससे उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ।

क्या DGP ने किया अपने पद का दुरुपयोग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव को हवाई अड्डे पर विशेष पुलिस सुरक्षा मिलती थी। वह एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट और सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल करती थीं। इससे अंदेशा है कि उनके पिता, DGP रामचंद्र राव ने अपने पद का गलत फायदा उठाया। इसी के चलते मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

दुकान पर चाय की चुस्की और लोगों से बातचीत: खंडवा में दिखा सीएम मोहन का अनोखा अंदाज

कर्नाटक पुलिस की छवि पर दाग

यह मामला कर्नाटक पुलिस की छवि के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है। CBI अब इस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल नेताओं व पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है। इसके अलावा, DRI ने बेंगलुरु के एक बड़े व्यापारी के पोते तरुण राजू को भी गिरफ्तार किया। तरुण पर आरोप है कि वह दुबई में रान्या राव के लिए सोना खरीदने में मदद कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें...

आयुष्मान भारत योजना: सरकार से इलाज की राशि डबल और एज लिमिट बढ़ाने की सिफारिश

राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर बीजेपी ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया

अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी DGP के. रामचंद्र राव कर्नाटक न्यूज CM सिद्धारमैया बेंगलुरु न्यूज gold smuggling case