क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने 'Pushpa 2' के निर्माताओं को धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में 'शेखावत' नाम का इस्तेमाल कर क्षत्रिय समुदाय का अपमान किया गया है। राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, फिल्म में शेखावत का नेगेटिव किरदार रखा गया है, जो क्षत्रियों का फिर से अपमान है। करणी सैनिक तैयार रहें, फिल्म के निर्माता को जल्द ही पीटा जाएगा।
शेखावत शब्द से अपमान का आरोप
राज शेखावत ने इस दौरान दावा किया कि फिल्म में 'शेखावत' शब्द का बार-बार इस्तेमाल करके उनके समुदाय का अपमान किया गया है। उन्होंने निर्माता से यह शब्द फिल्म से हटाने की मांग की। शेखावत ने एक वीडियो जारी कर कहा, फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान किया गया है और शेखावत समुदाय को गलत नजरिए से प्रस्तुत किया गया है। यह इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हमेशा क्षत्रियों का अपमान करती रही है, और अब फिर से वही हुआ है। अगर यह शब्द फिल्म से हटाया नहीं गया तो करणी सेना कोई भी कदम उठाने को तैयार है।
निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
फिलहाल, इस मामले में फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। करणी सेना के नेताओं ने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो वे सख्त कदम उठाने को तैयार हैं।
'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
वहीं दूसरी ओर, 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 294 करोड़ रुपये की कमाई की, जो एक जबरदस्त सफलता है। इसने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का पहले दिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा है और 'RRR' के 156 करोड़ रुपये के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ा है। ‘पुष्पा 2’ अब तक की सबसे बड़ी डोमेस्टिक ओपनर फिल्म बन गई है। चौथे दिन इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
पुष्पा 2 का कलेक्शन और कहानी
‘पुष्पा 2: द रूल’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा राज’, रश्मिका मंदाना ‘श्रीवल्ली’ और फहद फासिल ‘भंवर सिंह शेखावत’ के रूप में नजर आए हैं। पहले पार्ट में लाल चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी, और दूसरे पार्ट में उसी कहानी को आगे बढ़ाया गया है। अल्लू अर्जुन को पहले पार्ट में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें