/sootr/media/media_files/2025/05/10/jOdjG1XxqwY4kdd8XyBt.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर भी असर दिखाई देने लगा है। सरकार ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए चलने वाली हेली सेवा को सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बता दें कि, यह निर्णय 10 मई को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में लिया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
यूपी, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं, तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की चेकिंग भी लगातार जारी है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भेजा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... केदारनाथ हेली सेवा 2025 की बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें अपना टिकट रिजर्व्ड
#BreakingNews भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड में सुरक्षा कारणों से #केदारनाथ_धाम के लिए #हेलीकॉप्टर_सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।#chardhamyatra #Uttrakhand #IndianArmy @AIRNewsHindi @airnewsalerts @DDnews_dehradun @DDNewsHindi @PBSHABD @PIBDehradun
— Akashvani News Uttarakhand 🇮🇳 (@airnews_ddn) May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव
चारधाम यात्रा की शुरुआत मई की शुरुआत में हुई थी और अब तक केवल 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। लेकिन मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) और सीमाओं पर हालात को देखते हुए सरकार को एहतियातन केदारनाथ की हेली सेवा रोकनी पड़ी है।
ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि “राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।”
पाकिस्तान के झूठे दावे
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली (S-400 Air Defence System) को नष्ट कर दिया है।
हालांकि भारतीय सेना ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और यह दावा गलत सूचना फैलाने की कोशिश है।
ये खबर भी पढ़ें...रौंगटे खड़े कर देगी केदारनाथ की ये चमत्कारी घटना, जानिए इस अद्भुत रहस्य को
यात्रा कब तक प्रभावित रहेगी
सरकार ने अभी तक हेली सेवा के दोबारा शुरू होने की कोई स्पष्ट तिथि घोषित नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट और हालात की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC IRCTC Heli Yatra portal. पर देख सकते हैं।
हाई अलर्ट पर प्रशासन
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तराखंड में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में है। राज्य के प्रमुख शहरों – देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर और बागेश्वर में गश्त तेज कर दी गई है।
जगह-जगह एसएसबी और पुलिस की टीमें कांबिंग ऑपरेशन चला रही हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
ये खबर भी पढ़ें...चारधाम यात्रा में क्या है केदारनाथ मंदिर का महत्व, भगवान शिव से जुड़ी है मान्यताएं
अस्पतालों को आपातकालीन तैयारी
सुरक्षा उपायों के तहत जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम द्वारा अस्पताल प्रबंधन से आवश्यक दवाओं, उपकरणों, ऑक्सीजन सपोर्ट और बेड की उपलब्धता की जानकारी ली गई है।
मेडिकल स्टाफ को किसी भी संभावित आपातकाल से निपटने के लिए अलर्ट और स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।प्रदेश में आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार हर स्तर पर निगरानी और तैयारी को मजबूत कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें...केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे की मंजूरी
चारधाम यात्रा नियम | केदारनाथ की यात्रा | पहलगाम में आतंकी हमला | पहलगाम में हादसा | Pahalgam | pahalgam news | Pahalgam Terror Attack | pahalgam attack latest news | Kedarnath Dham News