अडानी ग्रुप पर पड़ा रिश्वत कांड का असर! इस देश ने कैंसिल की सभी डील

अमेरिका के न्याय विभाग की ओर से बिजनेसमैन गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोप लगाने के बाद केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ अपने सभी प्रस्तावित एग्रीमेंट कैंसिल कर दिए हैं। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
adani and william ruto
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका के न्याय विभाग की ओर से बिजनेसमैन गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोप लगाने के बाद केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ अपने सभी प्रस्तावित एग्रीमेंट कैंसिल कर दिए हैं। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने इस बात की सूचना सार्वजनिक मंच से दी है। केन्या ने यह फैसला अडानी समूह पर कथित घूसखोरी के आरोप सामने आने के बाद लिया है। साथ ही, केन्या ने 30 साल की 'पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP)'  डील को भी कैंसिल कर दिया है। 

अडानी मामले में आया White House का बयान, भारत को लेकर कह दी ये बात

अडानी ग्रुप के हाथ से गई दो बड़ी डील

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या के William Ruto ने अडानी ग्रुप के साथ समझौतों को त्वरित रद्द करने की बात कही है। केन्या की संसद में अपने संबोधन में रूटो ने कहा, मैंने परिवहन और ऊर्जा मंत्रालय के तहत सभी एजेंसियों को इन परियोजनाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश दिया है।

क्यों विवाद में है Gautam Adani और उनका प्रोजेक्ट, जानें पूरा मामला

अडानी समूह को बड़ा झटका

अडानी समूह के हाथ से दो बड़े समझौते चले गए हैं। इससे समूह को बड़ा झटका लगा है। इसमें केन्या के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नियंत्रण का करीब 15 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित समझौता है। इसके साथ ही केन्या के ऊर्जा मंत्रालय की अडानी समूह के साथ साइन की गई 6216 करोड़ रुपये यानी कि 736 मिलियन डॉलर की पीपीपी डील को भी रद्द कर दिया गया है।  

अडानी- बिटकॉइन कांड से चढ़ा छत्तीसगढ़ का सियासी पारा, घेरे में बघेल

क्या हैं आरोप?

गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियजकों ने आरोप लगाया है कि उद्योगपति के प्रबंधकों ने कर्ज और बॉन्ड के रूप में तीन अरब डॉलर जुटाए हैं। इसमें से कुछ धन अमेरिकी फर्मों से भी जुटाया गया था। यह धन रिश्वत विरोधी नीतियों के विरुद्ध और भ्रामक बयानों के माध्यम से जुटाया गया था। इस संबंध में न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अटॉर्नी ब्रायन पीस ने आरोपों में कहा है कि जैसा कि आरोप लगाया गया है, आरोपियों ने अरबों डॉलर के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की गुप्त योजना बनाई थी और रिश्वतखोरी योजना के बारे में झूठ बोला था क्योंकि वे अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों से पूंजी जुटाने की कोशिश कर रहे थे।

बीबीसी के अनुसार, ब्रायन पीस ने आगे कहा कि मेरा कार्यालय अंतरराष्ट्रीय बाजार से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा निवेशकों को उन लोगों से बचाना होगा जो हमारे वित्तीय बाजारों की विश्वसनीयता की कीमत पर खुद को अमीर बनाना चाहते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज अडानी ग्रुप केन्या गौतम अडानी विलियम रूटो Adani Group Adani अमेरिका