अडानी- बिटकॉइन कांड से चढ़ा छत्तीसगढ़ का सियासी पारा, घेरे में बघेल

Adani Bribery Case : छत्तीसगढ़ की राजनीति में गुरुवार का दिन भारी उठा-पटक का रहा। अडानी और बिटकॉइन मामले ने जहां पूरे देश में तूफान ला दिया, वहीं छत्तीसगढ़ की सियासत का पारा भी आसमान पर पहुंच गया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Adani Bribery Case and Bitcoin Scam Connection the sootr

ि

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Adani Bribery Case : छत्तीसगढ़ की राजनीति में गुरुवार का दिन भारी उठा-पटक का रहा। अडानी और बिटकॉइन मामले ने जहां पूरे देश में तूफान ला दिया, वहीं छत्तीसगढ़ की सियासत का पारा भी आसमान पर पहुंच गया।

खास बात ये है कि इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हैं, लेकिन इन कांडों के तार उनकी ही पार्टी के नेता से जुड़े जा रहे हैं। ये हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल।

बीजेपी भूपेश बघेल को घेर रही है तो बघेल भी पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि क्या है बिटकॉनइन और अडानी का छत्तीसगढ़ कनेक्शन।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

रायपुर से सीधे दिल्ली के लिए बनेगी सड़क, जानिए रुट की डिटेल्स

अडानी और अमेरिकी कोर्ट केस

अडानी भारत के ही नहीं विश्व के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार किए जाते हैं। उनके ग्रुप के खिलाफ अमेरिका की कोर्ट में एक केस फाइल किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अडानी की कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट्स के लिए भारत में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में रिश्वत दी थी।

इसमें खास बात ये है कि अमेरिकी कोर्ट में जो केस फाइल किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ में रिश्वत दिए जाने की जो समय अवधि बताई गई है, वह साल 2021 है। यहीं से भूपेश बघेल का इस केस में लिंकअप शुरू हो जाता है। 2100 करोड़ के पूरे रिश्वत कांड में भूपेश बघेल सरकार के अफसरों को भी मोटी रकम दी गई थी।

छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं

अडानी ने भारत में रिश्वत दी तो अमेरिका में केस क्यों... जानिए

बिटकॉइन केस 

6600 करोड़ के बिटकॉइन स्कैम के खुलासे के बाद इसके तार भी छत्तीसगढ़ तक आ गए। केंद्रीय जांच एजेंयों ने इस मामले में रायपुर में गौरव मेहता से भी लंबी पूछताछ की है। इस मामले में बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 बीजेपी का कहना है कि गौरव मेहता और नाना पटोले, भूपेश बघेल के बहुत ही करीबी लोगों में शुमार हैं। भूपेश बघेल को इस मामले में जवाब देना चाहिए।

भूपेश बघेल ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश बघेल पर सवाल उठाए तो इस पर उन्होंने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बिटकॉइन केंद्र सरकार का मसला है और उसे इस केस की पूरी जांच करनी चाहिए। बघेल ने यहां तक कहा कि वे संजय श्रीवास्तव के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा- कोई भी हो, सभी की जांच हो

अडानी मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मुखर हैं। राहुल गांधी से जब सवाल किया गया कि इस मामले में उनकी ही पार्टी के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार भी घेरे में आ रही है, तो राहुल गांधी ने साफ तौर पर कह दिया कि कोई भी हो, जांच में जो दोषी पाया, जाए सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

FAQ

अडानी का अमेरिका केस क्या है ?
अडानी भारत के ही नहीं विश्व के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार किए जाते हैं। उनके ग्रुप के खिलाफ अमेरिका की कोर्ट में एक केस फाइल किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अडानी की कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट्स के लिए भारत में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में रिश्वत दी थी।

 

cg news hindi भूपेश बघेल बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम बिटकॉइन धोखाधड़ी केस cg news update Adani CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today बिटकॉइन घोटाला cg news in hindi