केरल के कासरगोड में केरल लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा से ठीक पहले एक अजीब घटना घटी। जब परीक्षा शुरू होने वाली थी, तभी एक चील ने एक अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) झपट्टा मारकर उड़ा लिया। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब परीक्षा की घंटी बजने में कुछ ही मिनट बाकी थे।
इस घटनाक्रम ने वहां मौजूद 300 छात्रों और सरकारी अधिकारियों को हैरान कर दिया। चील ने उस युवक का हॉल टिकट अपनी चोंच में दबोच लिया और उसे स्कूल की ऊपरी मंजिल की खिड़की के किनारे पर बैठकर पकड़ लिया।
/sootr/media/post_attachments/12bb00b2-77b.jpg)
अभ्यर्थियों की कोशिश
आस-पास खड़े उम्मीदवारों ने चील को पत्थर फेंककर हॉल टिकट वापस लेने की कोशिश की, लेकिन डर के मारे वे ऐसा नहीं कर पाए। उन्हें लगा कि ऐसा करने से चील हॉल टिकट हमेशा के लिए ले उड़ जाएगी। इसके बावजूद, चील ने बिना कोई परवाह किए, कई मिनट तक हॉल टिकट को अपनी चोंच में पकड़े रखा।
ये खबर भी पढ़िए... लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य की गाथा का मंचन, सीएम बोले- उनका शासन हमारे लिए प्रेरणा
राहत की सांस
जैसे-जैसे समय बीतता गया और परीक्षा की घंटी बजने का वक्त करीब आ गया, तभी चील ने अचानक हॉल टिकट को गिरा दिया। अभ्यर्थी ने राहत की सांस ली और समय रहते परीक्षा हॉल में पहुंचने में सफल रहा। अधिकारियों ने पुष्टि की कि बिना हॉल टिकट के कोई भी छात्र परीक्षा में नहीं बैठ सकता था।
ये खबर भी पढ़िए... भोपाल में चलती ट्रेन से गिरते ही आरपीएफ जवान ने थामा हाथ, बचाई यात्री की जान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह अजीब घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, और वीडियो के साथ लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह दृश्य देखने वाले लोग हैरान तो थे ही, साथ ही उन्हें यह घटना काफी दिलचस्प और मजेदार भी लगी। इस घटना ने दर्शकों और परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के बीच हलचल मचा दी। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि उम्मीदवार को कोई कठिनाई नहीं हो और उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई।
ये खबर भी पढ़िए... राशन बंद न हो जाए! एमपी में ई-केवायसी अनिवार्य, जानें कब है आखिरी तारीख
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 13 अप्रैल को जयपुर में भिडेगी RCB और RR, जानें क्या कहते हैं आंकड़े