/sootr/media/media_files/2025/02/12/r2FW1Ed7tziUSALV4E0d.jpg)
केरल के एक सरकारी कॉलेज में रैगिंग का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ कई महीनों तक रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित किया है। इसा के साथ पांचों ने जूनियर छात्रों को मानसिक रूप से भी परेशान किया है। यह मामला कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज की है। आरोप लगाया जा रहा है कि पांचों ने मिलकर फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों के साथ रैगिंग को अंजाम दिया। तीनों जूनियर छात्र तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं।
छात्रों ने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में जानकारी दी गई कि पांचों छात्रों ने पिछले साल नवंबर से रैगिंग शुरू कर दी थी। पांचों ने मिलकर तीन छात्राओं पर करीब तीन महीने तक अत्याचार किया।
खबर यह भी- AIIMS में MBBS स्टूडेंट्स से रैगिंग, लड़के-लड़कियों को कमरे में बंद रखा
खबर यह भी- फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया
एंटी रैगिंग एक्ट में गिरफ्तार किए गए पांचों छात्र
शिकायत के बाद पांचों छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन लोगों को एंटी रैगिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
जूनियर्स के कपड़े उतारे, प्राइवेट पार्ट पर लटकाया डंबल...
— TheSootr (@TheSootr) February 12, 2025
➡ केरल के कोट्टायम में एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। पांच सीनियर छात्रों ने तीन स्टूडेंट के पहले कपड़े उतारे। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया।
➡ पुलिस… pic.twitter.com/nMg20Fzjbx
रैगिंग के नाम पर की बर्बरता
पुलिस के मुताबिक, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को नग्न अवस्था में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया, जबकि उनके सीनियर छात्रों ने उनके प्राइवेट पार्ट्स से डंबल लटकाए। पीड़ितों को ज्योमेट्री बॉक्स से कंपास के साथ नुकीली चीजों से भी घायल किया गया। इसके बाद छात्रों के घावों पर बॉडी लोशन लगाया गया। जब पीड़ित छात्र दर्द से चिल्लाने लगे तो उनके मुंह पर जबरन लोशन लगा दिया गया। सीनियर्स ने इन सारी चीजों को रिकॉर्ड भी किया। साथ ही जूनियर्स को धमकी दी गई कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें परिणाम भुगतना होगा।
खबर यह भी- AIIMS में MBBS जूनियर्स के साथ रैगिंग... रातभर करवाया ऐसा काम
खबर यह भी- रैगिंग : MBBS छात्रों के सिर मुंडवाए, लड़कियों के साथ अमानवीय हरकत...
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक