रैगिंग : MBBS छात्रों के सिर मुंडवाए, लड़कियों के साथ अमानवीय हरकत...

MBBS फर्स्ट ईयर के 50 स्टूडेंट को सिर मुंडवाने के लिए कहा गया। यही नहीं गर्ल्स स्टूडेंट्स को एक विशेष प्रकार का तेल लगाकर आने के लिए कहा गया, उनके फोटो भी मांगे गए।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Raipur medical college ragging the sootr

प्रतीकात्मक इमेज।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है। सीनियर्स ने जूनियर स्टूडेंट्स के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। शिकायत के बाद एंटी रैगिंग सेल ने MBBS के दो सीनियर स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया।

मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार MBBS सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग ली गई है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित छात्रों के अनुसार सेकंड ईयर के सीनियर्स ने सामूहिक रूप से उनके सिर मुंडवाए और उन्हें हॉस्टल में प्रताड़ित किया। यही नहीं सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों की फोटो भी मंगवाई थी।

धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

नेशनल मेडिकल कमिशन तक पहुंची शिकायत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता के अनुसार पिछले महीने से फर्स्ट ईयर के बच्चे उनसे इस मामले की शिकायत कर रहे थे। पीड़ित छात्रों का कहना था कि उनकी रैगिंग हो रही है, लेकिन हद तक हो गई कि जब 50 स्टूडेंट को सिर मुंडवाने के लिए कहा गया और बच्चियों को कहा गया कि एक विशेष प्रकार का तेल लगाकर ड्रेस कोड में आएंगे।

अब साइबर ठगों की नजर पुलिस की वेबसाइट पर... ऐसे लूट रहे पैसे

जब कॉलेज प्रशासन इस बात को ध्यान नहीं दिया तब दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमिश्नर को परिजनों और दूसरे लोगों ने शिकायत की। सोशल मीडिया में कई लोगों ने नेशनल मेडिकल कमिश्नर को टैग किया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान लिया और कार्रवाई की है।

कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म

खबर अपडेट की जा रही है....

 

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News रैगिंग cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today