अब साइबर ठगों की नजर पुलिस की वेबसाइट पर... ऐसे लूट रहे पैसे

Chhattisgarh Cyber Fraud : शातिर ठग पब्लिक फोरम से लोगों की निजी जानकारी जुटाकर, उन्हें ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
cyber thugs target police website looting money raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Cyber Fraud : आजकल साइबर ठगों ने हर जगह अपनी पहुंच बना ली है। शातिर ठग पब्लिक फोरम से लोगों की निजी जानकारी जुटाकर, उन्हें ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस की वेबसाइट को भी ठगों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है।


वेबसाइट में नए बदलाव

साइबर अपराधियों द्वारा लगातार एफआईआर के नाम पर धमकी और वसूली की घटनाओं के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपनी वेबसाइट में सुधार किए हैं ताकि ठगों को डेटा तक आसानी से पहुंच न मिल सके। अब वेबसाइट पर नागरिकों को सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आईडी बनानी होगी, और इसके लिए उन्हें कई आवश्यक जानकारियां देनी होंगी। इस कदम का उद्देश्य ठगों की पहुंच को सीमित करना और नागरिकों को सुरक्षित ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना है।

मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए


कैसे देते थे झांसा?

साइबर ठग अक्सर थानों में दर्ज एफआईआर का गलत इस्तेमाल करते थे। वे पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ितों या आरोपियों को कॉल करते, और मामले के "सेटलमेंट" का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलते। दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर जैसे इलाकों में इस प्रकार की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसने पुलिस को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट


दूसरे राज्यों में पहले से लागू हैं नियम

दूसरे राज्यों में पहले से ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए मोबाइल ओटीपी या आईडी क्रिएशन जैसी सुविधाओं का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ में इस सुरक्षा उपाय की कमी होने से यहां के लोगों को ठगों ने आसानी से निशाना बनाया था। लेकिन अब यह बदलाव ठगी की घटनाओं को कम करने में मदद करेगा।

कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म


बढ़ता जा रहा ठगी का मामला

साल दर साल ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग अब नए तरीकों जैसे शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन जॉब ऑफर, और यूट्यूब चैनल सब्सक्रिप्शन जैसी चीजों से लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 17 हजार से अधिक साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जो समस्या की गंभीरता को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ पुलिस का यह कदम नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उम्मीद है कि ये नए प्रावधान ठगी की घटनाओं पर लगाम लगाने में सहायक सिद्ध होंगे।

नामी स्कूल के बच्चों ने लेडी टीचर और गर्ल्स के डीपफेक फोटो बनाए, वायरल

cyber crime Chhattisgarh Cyber ​​crime Raipur Cyber Crime news CG Cyber Crime news Cyber Crime In Chhattisgarh CG Cyber Crime Cyber ​​crime news chhattisgarh cyber crime news