/sootr/media/media_files/2024/11/09/T9jvLBZGF2Afzfw3jruf.jpg)
Symbolic photo
Private school students made deepfake photos of lady teacher : छत्तीसगढ़ में लेडी स्कूल टीचर और छात्राओं के डीपफेक फोटो बनाए जाने का मामला सामने आया है। ये फोटो स्कूल के ही कुछ छात्रों द्वारा बनाए गए थे। यही नहीं इन छात्रों ने डीपफेक फोटो बनाने के बाद उन्हें वायरल भी कर दिया। घटना रायगढ़ जिले की है।
ये खबर भी पढ़ें... मोबाइल चोरों का आतंक
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
रायगढ़ जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7 नाबालिग छात्रों ने कुछ दिनों पहले अपनी ही स्कूल की एक टीचर सहित इसी स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं के फोटो स्कूल की वेबसाइट और सोशल मीडिया से निकाल लिए थे। इन फोटो को एडिट करके अश्लील बनाया गया। ये फोटो ऑरिजनल ही लग रहे थे। इन्हें स्कूल के ही वाट्सएप ग्रुप तथा इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया। इस स्कूल के एक ही क्लास में पढ़ने वाले लड़कों ने ही यह ग्रुप बनाया था।
धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट
नाबालिग होने की वजह से मिल गई जमानत
मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात छात्रों को पकड़ा था। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें नाबालिग होने के कारण जमानत मिल गई।
अन्य स्टूडेंट्स के पैरेंट्स टेंशन में आए
वाट्सएप ग्रुप में इस तरह के फोटो वायरल किए जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित स्कूल टीचर ने इस मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस थाने में दर्ज कराई।
Weather Update : छाने लगा घना कोहरा... पड़ने लगी कंपकंपाती ठंड
पुलिस ने आरोपी छात्रों को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया। आरोपी छात्रों के नाबालिग होने की वजह से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से आरोपी छात्रों के पैरेंट्स से बच्चों को निकालने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले अन्य स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी स्कूल प्रबंधन पर इस मामले में कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं। स्कूल में इस तरह की घटना सामने आने के बाद उनकी चिंता बढ़ गई है।
कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म