Weather Update : छाने लगा घना कोहरा... पड़ने लगी कंपकंपाती ठंड

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में अब कड़कड़ाती ठंड की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में उत्तर पूर्व की ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Bitter cold started Chhattisgarh Weather Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अब कड़कड़ाती ठंड की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में उत्तर पूर्व की ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है। बलरामपुर, अंबिकापुर समेत कई जिलों में अब घना कोहरा छाने लगा है। वहीं तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिला है। इधर रायपुर, बिलासपुर संभाग में फिलहाल ठंड का कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला है। 

वहीं दुर्ग जिले में भी तापमान में गिरावट हुआ है। बस्तर संभाग के जिलों में भी ठंडक में लगातार इजाफा हो रहा है। तापमान में गिरावट से औसत तापमान 17.9 डिग्री हो गया। ठंडी हवाओं के बहने से ठंड भी महसूस होने लगा है।

कुत्ते की जान बचाने के लिए पलट दी स्कॉर्पियों, SI की दर्दनाक मौत

 

मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकरी


मौसम विभाग का कहना कि, अभी पड़ रही ठंडक सामान्य है जो वातावरण के हिसाब से निर्मित हो रही है। असल ठंड तब बढ़ेगी जब उत्तर पूर्व की ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी। अभी तक छत्तीसगढ़ में इनका प्रवाह शुरू नहीं हो पाया है। इसके अलावा नमीयुक्त हवा की मात्रा में लगातार हो रही वृद्धि भी जिले में ठंडक की राह में रोढ़ा बनी हुई है। दिन की लंबी अभी भी रात की तुलना में अधिक है।

मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

 मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि कड़ाके की ठंड के लिए एंटी साइक्लोन जिम्मेदार होता है, जो नीचे की ठंडी हवाओं को वातावरण में आने से रोकता है, जिससे ठंडी हवाएं नीचे की तरफ चलती है। पिछले कुछ वर्षों में विंटर का ट्रेड बताता है कि जनवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते में ही अच्छी ठंड पड़ी है। इस साल भी कुछ ऐसे ही ट्रेंड की संभावना बन रही है। इससे फिलहाल कड़ाके की ठंडक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट

UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम

CG Weather Update छत्तीसगढ़ मौसम विभाग Chhattisgarh Weather change छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड CG Weather Today कड़ाके की ठंड मौसम विभाग weather Chhattisgarh weather forecast ठंड CG Weather Forecast