कुत्ते की जान बचाने के लिए पलट दी स्कॉर्पियों, SI की दर्दनाक मौत

Korba SI Died In Road Accident : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में कोरबा जिले के एसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Scorpio overturned to save dog life SI died Korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में कोरबा जिले के एसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं कई पुलिकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम एक मामले में जांच-पड़ताल के लिए कार्रवाई करने उत्तर-प्रदेश के कानपुर गए हुए थे। 


लौटने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के बाद जब पुलिस की टीम वापस लौट रही थी तब यह हादसा हो गया। पाली थाने के एसआई विलायत हुसैन पांच अन्य लोगों के साथ गाड़ी में मौजूद थे। वाहन चलाते समय उन्हें सड़क पर कुत्ता नजर आ गया। कुत्ते को बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने वाहन पलट दी। इस दौरान स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एसपी विलायत हुसैन की मौत हो गई। 

UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम

बीजेपी नेता से हाथापाई पड़ गई महंगी... अफसर समेत 3 पुलिस सस्पेंड

सभी पुलिसकर्मी घायल

घटना में अन्य पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर कई मीटर घसीटते हुए पलट गई। यह हादसा वहाँ से वापस लौटने के दौरान सुबह साढ़े 6 बजे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास स्थित गांव खंता पहुँचे ही हुई थी। वहीं इस भयंकर सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।

कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म

मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए

cg news in hindi cg road accident cg news update Road Accident chhattisgarh road accident korba SI died in Road Accident पेंड्रा में सड़क हादसा CG News cg news today सड़क हादसा Chhattisgarh