AIIMS में MBBS जूनियर्स के साथ रैगिंग... रातभर करवाया ऐसा काम

Ragging With Juniors In AIIMS Raipur : रायपुर में स्थित एम्स में जूनियर्स के साथ रैगिंग की गई। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े संस्थान में भी सीनियर्स द्वारा रैगिंग की जा रही है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ragging juniors AIIMS seniors made work all night raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ragging With Juniors In AIIMS Raipur : अभी हाल ही में रायपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर में भी रैगिंग की एक और शिकायत दर्ज की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीनियर छात्रों पर जूनियर्स से काम कराने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। हेल्पलाइन पर की गई इस शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू कर दी है।

इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ


जूनियर्स से रातभर करवाया काम

सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों एम्स में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के जूनियर छात्रों को कार्यक्रम में रातभर काम करने के लिए मजबूर किया और उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। इसके अलावा, मेस और हॉस्टल में भी कुछ जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आई है। इस मामले की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई गई, जिसके बाद एम्स प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो

 

एम्स में बना हुआ है छात्रों का गुट

एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में जहां ऑल इंडिया कोटे के जरिए छात्रों का प्रवेश होता है, वहां अलग-अलग राज्यों से आए छात्रों के बीच क्षेत्रीय गुटबाजी का आरोप भी सामने आया है। कुछ छात्रों का कहना है कि अलग-अलग राज्य से आने के कारण कैंपस में गुट बन जाते हैं, जिससे आपसी मतभेद और विवाद की स्थिति बनती है।

विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन


एंटी रैगिंग कमेटी करेगी जांच

मामले में एक और दिलचस्प पहलू यह है कि जूनियर छात्रों का हॉस्टल कैंपस अलग है और सीनियरों के कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर छात्रों का पहुंचना और वहां सीनियरों द्वारा काम कराए जाने का मामला कई सवाल खड़े कर रहा है। एम्स की एंटी रैगिंग कमेटी अब इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा सके।

ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले

Ragging with juniors in AIIMS cg news in hindi छत्तीसगढ़ AIIMS Raipur cg news update CG News रायपुर cg news today AIIMS Chhattisgarh AIIMS Raipur News अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान