भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने रविवार को समुद्र में डूबी द्वारका नगरी में कृष्ण मंदिर के दर्शन किए। पीएम मोदी भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए अपने साथ एक बहुत ही खास चीज लेकर गए थे। मोदी अपने साथ जो लेकर गए थे, वह भगवान श्रीकृष्ण की पहचान है। क्या थी वो खास चीज आइए आपको बताते हैं....
ये भी पढ़ें...
अब नहीं होगा मन की बात का प्रसारण, जानिए PM मोदी ने क्या कारण बताया
मोदी ने गुजरात में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया, AIIMS का लाकार्पण भी
केंद्रीय कर्मियों को मार्च में मिलेगी खुशखबरी, DA में होगा इजाफा !
IPC अब भारतीय न्याय संहिता, एक जुलाई से लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ
पीएम नरेंद्र मोदी के रविवार को समुद्र में डुबकी लगाने यानी स्कूबा डाइविंग करने के साथ ही पौराणिक द्वारका नगरी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। ने मोदी समुद्र के अंदर बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा भी की। उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। द्वारका नगरी आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित देश के चारों धाम में से एक है। मोदी भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए अपने साथ एक खास चीज लेकर गए थे। वह खास चीज थी मोर पंख। जी हां, मोर पंख।
मोर पंख का महत्व
हिंदू धर्म से जोड़कर देखा जाए तो मोर पंख हमारे देवी-दवताओं के भी अत्यंत प्रिय माने जाते हैं। मां सरस्वती, श्रीकृष्ण, मां लक्ष्मी, इन्द्र देव, कार्तिकेय, श्री गणेश सभी को मोर पंख किसी न किसी रूप में प्रिय है। इसके अलावा वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में भी इसका अहम स्थान है। यही नहीं मोर के पंख का हमारे जीवन पर भी गहरा असर पड़ता है। वास्तु के अनुसार मोर के पंख को अगर हम सही दिशा और सही तरीके से रखते हैं तो ये हमारी किस्मत भी बदल सकता है। जानिए कैसे...
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख रखा है तो उसको घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रख दीजिए. ये दिशा मोरपंख को रखने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. सूर्य देव और इंद्र देव को घर की पूर्व दिशा का स्वामी माना जाता है. कारण है कि घर की पूर्व दिशा में मोर पंख रखना लाभकारी होता है. इसके अलावा घर के उत्तर पश्चिम दिशा में मोर पंख रखने से अपार धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं.
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर पश्चिम दिशा में मोर पंख लगाना सभी के लिए लाभकारी नहीं होता. परंतु जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष होता है उन्हें घर के उत्तर पश्चिम दिशा में मोर का पंख लगाना चाहिए. वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार इस उपाय से राहु दोष भी समाप्त होता है साथ ही घर में बरकत बनी रहती है.
3. दूर होगा वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र के जानकार के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख है तो इससे घर में मौजूद वास्तु दोष दूर किए जा सकते हैं. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार घर की उत्तर पूर्व दीवार पर 8 मोर पंख एक साथ बांधकर लगा देना चाहिए. इस उपाय से घर में मौजूद वास्तु दोष खत्म हो जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि इस पर सभी की नजर पड़े.