KV में एडमिशन फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका, 19 अप्रैल को तो लिस्ट ही आ जाएगी

केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का सपना देखने वाले अभिभावकों के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन करने का आखिरी मौका आज 15 अप्रैल को ही है। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS ) द्वारा केवी 2024 कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर एडमिशन प्रक्रिया 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। केवीएस प्रवेश पंजीकरण 2024-25 के लिए 1 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू की गई थी। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश ऑनलाइन रूप से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। जबकि केवी कक्षा 2 से 12 ( कक्षा 11 को छोड़कर ) के लिए प्रवेश केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित होता है। केवी कक्षा 2 से 12 के लिए आवेदन की तिथि 1-10 अप्रैल थी। 

ये खबर भी पढ़िए....Rahul Gandhi : EC अफसरों ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली

ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव 2024 : कमलनाथ के छिंदवाड़ा बंगले पर पहुंची पुलिस

ये खबर भी पढ़िए....Amarnath Yatra 2024 : MP Online पर आज से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

19 अप्रैल को जारी हो सकती है लिस्ट

केवीएस एडमिशन कक्षा 1 ( KVS admission to Class 1 in hindi ) में प्रवेश एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली और प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली पर आधारित है। केवीएस कक्षा 1 मेरिट सूची 19 अप्रैल 2024 में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने की संभावना है। भारत में केवीएस के 1हजार 2 सौ 48 स्कूल परिसर और विदेश में 3 मास्को, तेहरान और काठमांडू में हैं।

 

केवी में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी यहां देख सकेंगे

छात्र विस्तृत केवीएस प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से देख सकेंगे। उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2024 ( KVS online admission form 2024 in hindi ) के लिए कोई शुल्क नहीं है। केवी प्रवेश 2024 (KV admissions 2024 in hindi) , महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

 

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव ने बताया पीएम नरेंद्र मोदी के मेनिफेस्टो से MP को क्या मिलेगा

KVS KVS admission to Class 1 in hindi केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1