PM Ujjwala Yojana New List : केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PMUY ) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फ्री में गैस सिलेंडर ( Free Gas Cylinder ) पाने वाले लाभार्थियों के नामों की सूची जारी हो गई है। इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में शुरू किया गया था, इसके तहत महिलाओं को फ्री में रसोई गैस और सिलेंडर रिफिलिंग पर सब्सिडी दी जाती है। इस खबर के माध्यम से हम जानेंगे कि, उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लिए लाभार्थी कैसे बनें और लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।
ऐसे देख सकते हैं सूची
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई। सूची में अपना नाम चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( PMUY ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/
- इसके बाद जिस कंपनी के गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया है उसे चुनें।
- अगले पेज पर आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थी वाले विकल्प को चुनें।
- इसके बाद अपना राज्य, जिला और ब्लॉक चुनकर नीछे दिए कैप्चा को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें सभी लाभार्थियों की लिस्ट होगी इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।
ये खबर पढ़िए ...mp weather : पांच दिन बारिश के आसार , पीएम नरेंद्र मोदी का काशी में रोड शो
कैसे करें योजना के लिए अप्लाई
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में केवल महिलाएं (18 साल की हो या उससे अधिक) ही आवेदन कर सकती है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ( PMUY ) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना है, उस पर क्लिक करें, और नए सिलेंडर के लिए अप्लाई कर सकते है। इस आधिकारिक वेबसाइट पर न सिर्फ नए सिलेंडर को अप्लाई कर सकेंगे बल्कि इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी रूबरू होंगे।
ये खबर पढ़िए ...डॉक्टर ने सोचा पैसा ही पैसा होगा मगर मूलधन भी नहीं बचा पाए, हो गई 2.92 करोड़ की ठगी
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लिए KYC डॉक्यूमेंट जरूरी है। आवेदन करने वाली महिला आधार कार्ड में डले एड्रेस पर रहती है तो एड्रेस प्रूव के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)। इसके अलावा जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है वहां का या अन्य राज्य सर्कार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड। इन सबके अलावा महिला का बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी देना भी अनिवार्य है। इसके साथ परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक KYC होनी चाहिए।