चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभाली 4 प्रदेश की कमान, 64 जनसभा -117 सभा से किया धुआंधार प्रचार

CM विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की लगभग हर विधानसभा पर जनसभा, आमसभा या रोड शो किया है। यही वजह है कि, सीएम साय लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को कॉन्फिडेंट नजर आए हैं...

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
साय

CM साय का धुआंधार प्रचार

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024 ) में छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai ) ने पार्टी के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में भी धूप- गर्मी, दिन- रात की परवाह किए बिना धुआंधार प्रचार किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मात्र 53 दिनों में 64 जनसभा के साथ 117 आम सभा में पीएम मोदी ( PM Modi ) की गारंटियों का जोरदार प्रचार किया है। इसके साथ ही कई कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है और उनके द्वारा किए जा रहे पार्टी के लिए कामों की सराहना की। 

ये खबर पढ़िए ...डॉक्टर ने सोचा पैसा ही पैसा होगा मगर मूलधन भी नहीं बचा पाए, हो गई 2.92 करोड़ की ठगी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 20 मार्च से 11 मई तक लगातार चुनाव प्रचार के लिए जनसभा और आमसभा को सम्बोधित किया है। इस दौरान सीएम साय ने बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में बात की। वहीं INDI गठबंधन समेत कांग्रेस नेताओं पर भी खूब हमला बोला है। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर जबरदस्त चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा, आमसभा के साथ रोड शो भी किया। इसके अलावा बीजेपी के आला कमान ने सीएम साय को मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में चुनावी प्रचार की कमान सौंपी। यहां सीएम साय ने पार्टी के लिए 17 आमसभा के साथ रोड शो किए। 

ये खबर पढ़िए ... चलती ट्रेन से हवा में उड़ा दिए 10 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

 छत्तीसगढ़ में सीएम साय का धुआंधार प्रचार

लोकसभा चुनाव 2024  के दौरान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 12 कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इसके साथ 54 जनसभा और रोड शो किए जिसमें बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। वहीं छत्तीसगढ़ में आयोजित लगभग 22 से 24 सामाजिक सम्मेलन में सीएम साय ने शिरकत की। 

ये खबर पढ़िए ... Mahadev Satta App : शेयर मार्केट में किए एक हजार करोड़ रुपए निवेश, SEBI करेगी जांच

चुनाव में जीत को लेकर कॉन्फिडेंट दिखे साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की लगभग हर विधानसभा पर जनसभा, आमसभा या रोड शो किया है। यही वजह है कि, सीएम साय लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को कॉन्फिडेंट नजर आए है। सीएम साय ने अपनी साफ- सुथरी इमेज का उपयोग करते हुए ओडिशा और झारखंड में भी बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट अपील की है।

ये खबर पढ़िए ... Varanasi : काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे पीएम मोदी, नामांकन से पहले सुबह 8 बजे गंगा स्नान करेंगे, शामिल होंगे 12 मुख्यमंत्री

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय PM Modi Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 CM Vishnu Deo Sai