लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का मतदान 26 को, 88 सीटों पर वोटिंग, जानें किन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। जिन राज्यों में मतदान होगा, उनमें असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. देश की 543 लोकसभा ( Lok Sabha ) सीटों में से 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान के साथ ही चुनाव का आगाज हो चुका। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग की तैयारी में चुनाव आयोग जुट गया है। लोकसभा के दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 88 सीटों पर पोलिंग होगी। बता दें कि चुनाव के ऐलान के समय चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार अशोक भालवी के निधन के कारण इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया । इस तरह से दूसरे चरण में अब 88 सीटों पर ही मतदान होगा।

ये खबर भी पढ़िए...Heatwave alert : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में तापमान 42 डिग्री के पार, ओडिशा में 45 डिग्री के पार

ये खबर भी पढ़िए...Credit Card Transaction : क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगने वाले हैं ये बैन, जानें अब कैसे कर पाएंगे यूज

12 राज्यों के 88 सीटों पर होगा मतदान

दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 12 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा । आइए नजर डालते किन राज्यों के किन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 

  1. मध्य प्रदेश- दमोह, खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद।
  2. छत्तीसगढ़-महासमुंद, कांकेर, राजनांदगांव।
  3. असम- करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नागांव और कलियाबोर।
  4. बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर।
  5. कर्नाटक- बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्ग, रायचूर, बीदर, कोप्पल।
  6. केरल- अलाप्पुझा, मावेलिक्कारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम, कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम।
  7. महाराष्ट्र-बुलढाणा, अकोला, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभनी, अमरावती, वर्धा।
  8. मणिपुर- बाहरी मणिपुर।
  9. राजस्थान- बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां।

मध्य प्रदेश में कौन किसके सामने

क्र.
लोकसभा सीट
बीजेपी 
कांग्रेस 
1
गुना
ज्योतिरादित्य सिंधिया
यादवेंद्र सिंह
2
खजुराहो
वीडी शर्मा
 
राजा भैया प्रजापति- AIFB
3
सतना
गणेश सिंह
सिद्धार्थ कुशवाह
4
टीकमगढ़- SC
वीरेन्द्र कुमार खटीक
पंकज अहिरवार
5
रीवा
जर्नादन मिश्र
नीलम मिश्रा- F
6
होशंगाबाद
दर्शन सिंह चौधरी
संजय शर्मा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दिग्गज प्रत्याशी

  • राहुल गांधी- केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिर चुनाव लड़ रहे हैं। भाकपा की एनी राजा और NDA के के सुरेंद्रन उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
  • शशि थरूर- केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर फिर से उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ राजीव चंद्रशेखर और लेफ्ट के पनियन रवींद्रन को मैदान में उतारा है।
  • नवनीत राणा- महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से नवनीत राणा उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ गठबंधन ने वानखेड़े को उतारा है।
  • ओम बिरला-राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला फिर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रहलाद गुंजल को उतारा है।
  • महेश शर्मा-उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेश शर्मा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर और बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव मैदान में हैं।
  • हेमा मालिनी- मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद और बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस के मुकेश ढांगर चुनाव मैदान में हैं।
  • अरुण गोविल- मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल का मुकाबला समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से हो रहा है।
  • प्रह्लाद जोशी- कर्नाटक की धरवाड़ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के खिलाफ दिंग्लेश्वर स्वामी चुनाव मैदान में हैं।

 

ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh : राजा देवव्रत सिंह की दो रानियां, एक बीजेपी तो दूसरी कर रहीं कांग्रेस का प्रचार, जानें क्या है पूरा मामला

ये खबर भी पढ़िए...टीकमगढ़ में टीवी डिबेट शो में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चली कुर्सियां

 

राहुल गांधी Lok Sabha लोकसभा अरुण गोविल शशि थरूर 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग प्रह्लाद जोशी