UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां की बेरहमी से मार दिया।
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रहने वाली उषा सिंह की 15 वर्षीय बेटी का पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय मुस्लिम युवक से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। इस रिश्ते का उषा सिंह ने विरोध किया था और एक बार लड़की को लड़के के साथ भाग जाने पर केस दर्ज करवा कर उसे बाल सुधार गृह भिजवाया था। मां के विरोध और केस दर्ज कराने से नाराज प्रेमी ने लड़की को हत्या के लिए उकसाया। दोनों ने मिलकर 17 मई की रात साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया।उषा सिंह के पति की मौत 12 साल पहले हो गई थी। वो अकेले ही बेटी की परवरिश कर रही थीं।
कैसे दिया हत्या को अंजाम
17 मई की आधी रात, लड़की ने अपने प्रेमी को घर बुलाया। मां उषा सिंह सो रही थीं। दोनों ने मिलकर पहले गला दबाया और फिर शीशे से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद लड़की ने सीन को रेप और लूट जैसा दिखाने के लिए मां के कपड़े उतार दिए और शराब की बोतल बगल में रख दी। छत का दरवाजा खुला छोड़कर वह चिल्लाने लगी, जिससे पड़ोसी इकट्ठा हो गए।
ये भी पढ़ें:
जिस बेटी को सड़क किनारे से उठाकर नाजों से पाला, 13 साल की उस लड़की ने कर दी मां की हत्या
ऐसे पता चली सच्चाई
गश्त कर रहे सिपाही को लड़की रात में अकेली घूमती मिली। पूछताछ में वह टालमटोल करती रही, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और पड़ोसियों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाया। अंततः लड़की ने जुर्म कबूल किया और उसको और प्रेमी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की वजहें