माफिया Mukhtar ansari की बांदा जेल में तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari ) की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्तार का इलाज मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
GHHJJ

माफिया मुख्तार अंसारी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी (  Mafia Mukhtar Ansari ) की तबीयत अचानक बिगड़ने से जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज ( Medical college ) में एडमिट कराया गया। मुख्तार अंसारी का ICU में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत के बाद माफिया मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। इस बीच सूचना पर मुख्तार अंसारी के परिजन भी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। हालांकि मुख्तार की तबीयत को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन की ओर से पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। दो दिन पहले ही मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...Ujjain Fire Accident : महाकाल मंदिर हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, CM यादव ने किया घायलों को मुआवजे का ऐलान

ये खबर भी पढ़िए...RGPV : यूनिवर्सिटी में 19.48 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का मामला, रजिस्ट्रार राजपूत का खुलासा

मुख्तार ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

इससे पहले मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे जेल में स्लो पॉइजन (  slow poison ) दिया गया है। 21 मार्च को जब बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट में चर्चित एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी थी तो उसके वकील ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था कि 19 मार्च की रात में मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया है, जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई है। ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा और बहुत घबराहट हो रही है। कृपया मेरा सही से डॉक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दें। 40 दिन पहले भी मुझे विषाक्त प्रदार्थ मिलाकर दिया गया था। बांदा जेल के सुपरिटेंडेंट ने मुख्तार अंसारी के स्लो पॉइजन देने के आरोपों को खारिज कर दिया था। प्रशासन ने बताया कि पहले एक सिपाही और फिर डिप्टी जेलर खाना खाता है, उसके बाद मुख्तार को दिया जाता है। जेल के 900 बंदी भी यही खाना खाते हैं. ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय के दावे को शिवराज सिंह चौहान से ही मिल रही चुनौती

डॉक्टरों का पैनल पहुंचा था जेल

मुख्तार अंसारी के आरोप के बाद उसके चेकअप के लिए दो डॉक्टरों के पैनल की टीम जेल पहुंची थी, इसमें एक फिजिशियन और एक ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल थे।  टीम ने चेकअप के बाद ब्लड टेस्ट कराया। वहीं रिपोर्ट आने पर कब्ज और दर्द की कुछ दवाइयां भी दी थी। डॉक्टरों ने जेल प्रशासन को बताया कि रोजा रहने के कारण ऐसा हो रहा है। भूख के बाद अचानक ओवरफीडिंग की वजह से मुख्तार को दिक्कत हो रही है। फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है जेल प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट को भेजी गई।

ये खबर भी पढ़िए...राशिफलः आज इन पर होगी बजरंगबली की कृपा, जानिए कौन सी हैं वो राशियां

ICU MEDICAL COLLEGE Mafia Mukhtar Ansari बांदा जेल slow poison माफिया मुख्तार अंसारी