महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए RSS ने रणनीति बनाई थी। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में पस्त महायुति गठबंधन को विधानसभा में बहुमत के साथ जीत मिली। शरद पवार के द्वारा आरएसएस की सराहना करने को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। हालांकि, NCP-SP के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अव्हाड ने इसको लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किया है।
संघ के मुरीद हुए शरद पवार
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार अध्यक्षता में मुंबई में पार्टी कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई। बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की कार्यशैली और समर्पण की सराहना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पास प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हैं, यह कार्यकर्ता हिंदुत्व संगठन की विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हैं, और किसी भी कीमत पर अपने मार्ग से विचलित नहीं होते।
दुनिया भर की 35 हजार ऑनलाइन फार्मेसी अवैध, इस रिपोर्ट में दावा
हमारे पास भी होना चाहिए RSS जैसा कार्यकर्ता
पवार ने आगे कहा कि आरएसएस का काम करने का तरीखा अनोखा है। संघ कैडर संगठन की विचारधारा के प्रति गहरी निष्ठा रखता है। हमारे पास भी ऐसा काडर बेस होना चाहिए, जो छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाए। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों के लिए पार्टी को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण विचार साझा किए। पवार ने पार्टी नेताओं को आरएसएस की तरह प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की टीम बनाने की बात की और विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर भी विचार व्यक्त किए।
पीएम मोदी क्यों बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं, जानें
NCP-SP की हार पर बोले पवार
शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी की करारी हार पर प्रतिक्रिया दी। पवार ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में सफलता के बावजूद विधानसभा चुनाव में अपने प्रमुख मतदाता आधार से जुड़ने में विफल रही, जिसके कारण पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हम लापरवाह हो गए थे, जबकि महायुति ने चुनाव में हार के बाद तत्काल कदम उठाए। उन्होंने पार्टी संगठन को सशक्त बनाने के लिए पुनर्गठन की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर CM योगी का बड़ा बयान
चाचा-भतीजे के साथ होने की अटकलें तेज
शरद पवार यह बयान तक सामने आया जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चाचा-भतीजा गुटों के विलय की चर्चा जोरों पर है। खास बात है कि कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की थी।
विचारधारा सबसे अहम
NCP-SP के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार ने संघ की कार्यप्रणाली और समर्पण की प्रशंसा की है, लेकिन उनकी विचारधारा अपनाने से इनकार किया है। उन्होंने विरोधियों की अच्छी बातें अपनाने पर जोर दिया। इसमें कुछ गलत नहीं है। राजनीति में सिर्फ हार और जीत अहम नहीं है, विचारधारा भी जरुरी है।
जयपुर के जंगल में 24 नीलगाय के कटे सिर मिलने से सनसनी, शिकारी गिरफ्तार