6 साल पहले 'मर चुका' शख्स, बीवी से कर रहा था चैट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसे 6 साल पहले मरा हुआ माना गया था। आरोपी ने 2017 में धोखाधड़ी की थी और पत्नी से वॉट्सऐप चैट कर रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी हुई।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THE SOOTR

man-declared-dead Photograph: (THE SOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

2017 में एक आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और कई अन्य लोगों से निवेश के बहाने करोड़ों रुपए जुटाए थे। लेकिन कंपनी ने पैसे लेकर भागने के बाद आरोपी भी फरार हो गया। जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी 2019 में गायब हो गया। मामला दिलचस्प तब बन गया जब छह साल बाद पता चला कि आरोपी 'मर चुका' था, लेकिन वह अपनी पत्नी से वॉट्सऐप चैट कर रहा था। इस घटना ने पुलिस को उसे ट्रैक करने में मदद की और उसे लखनऊ में गिरफ्तार किया।

आरोपी ने की थी लोगों के साथ धोखाधड़ी

आरोपी का नाम अरविंद चौहान था, और वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 2017 में उसने कई लोगों से निवेश के नाम पर पैसे इकट्ठा किए। लेकिन जब कंपनी पैसे लेकर भाग गई, तो 2019 में लोग आरोपी से अपना पैसा वापस मांगने लगे। जब दबाव बढ़ा तो वह मोबाइल छोड़कर लखनऊ भाग गया और यहां आकर ऑटो चलाने लगा। उसने अपना नंबर बदल लिया और अपनी पत्नी से संपर्क जारी रखा।

ये खबरें भी पढ़ें...

भारत सस्ता कर्ज देकर बेचेगा हथियार, 20 देशों में भेजे डिप्लोमैट, जानें किन हथियारों की डिमांड

टैरिफ वॉर: भारत के सामने झुका चीन, सभी शर्तें मानने को तैयार

पत्नी से वॉट्सऐप चैट ने खोली पोल

अरविंद चौहान का मामला तब और उलझा जब पता चला कि वह अपनी पत्नी से वॉट्सऐप पर चैट कर रहा था। पत्नी को इस धोखाधड़ी  ( fraud ) का पूरा पता था और उसने कोर्ट में हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके साथ ही, उसने दो अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया था। पत्नी के आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि आरोपी लखनऊ में रह रहा था।

पुलिस ने किया आरोपी का पर्दाफाश

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी के घरवालों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड निकाले। इससे पुलिस को शक हुआ कि आरोपी अभी जिंदा है और लखनऊ में रहकर ऑटो चला रहा है। पुलिस ने ट्रैक करके उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

ये खबरें भी पढ़ें...

मेरठ से एक और केस: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश ऐसी साजिश पुलिस भी रह गई हैरान

इंदौर में चौराहों पर छांव के नाम पर लगे विज्ञापन होर्डिंग्स हटेंगे, स्ट्रक्चर की भी होगी जांच

आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने धोखाधड़ी की थी और पैसे लेकर भागा था। इसके अलावा, उसने यह भी कबूल किया कि उसकी पत्नी ने झूठा हलफनामा देकर हत्या का केस दर्ज करवाया था। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने धोखाधड़ी करके अपनी पत्नी के खाते में 42,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले में कार्रवाई की जा रही है। देश दुनिया न्यूज 

 

fraud धोखाधड़ी लखनऊ हत्या का केस वॉट्सऐप चैट देश दुनिया न्यूज