/sootr/media/media_files/2025/12/03/groom-missing-on-suhagrat-meerut-issue-2025-12-03-14-36-10.jpg)
Photograph: (the sootr)
Meerut News. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया। यहां एक दूल्हा अपनी सुहागरात की रात दुल्हन को अकेला छोड़कर गायब हो गया था। मोहसिन उर्फ मोनू नाम का यह दूल्हा, जो सरधना का रहने वाला है, पांच दिन बाद हरिद्वार से मिल गया।
इस पूरे ड्रामे के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। मोहसिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दुल्हन के सामने बहुत नर्वस हो गया था। इसी मानसिक तनाव और घबराहट के चलते वह चुपचाप घर छोड़कर भाग गया था।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
दुल्हन ने की थी ये डिमांड
26 नवंबर को मोहसिन का निकाह मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ था। अगले दिन वह अपनी दुल्हन को घर ले आया था। सुहागरात की रात, कमरे में काफी तेज रोशनी (Light) थी। तेज रोशनी देखकर दुल्हन ने मोहसिन से एक छोटा बल्ब लाने को कहा। नर्वस दूल्हा इसी बहाने कमरे से बाहर निकला और फिर वापस नहीं आया।
रात भर दुल्हन और घरवाले उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा। मोहसिन के अचानक गायब होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। नई दुल्हन भी बहुत परेशान हो गई थी। अगले ही दिन मोहसिन की बहनों की शादी भी होनी थी, जो बहुत ही दुखद माहौल में हुई।
यह खबरें भी पढ़ें...
सरगुजा की दो लड़कियों को एमपी में बेचा, ढाई लाख में हुआ सौदा, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा
एमपी का यह जिला बना आतंकियों का गढ़, कानून व्यवस्था पर विस में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सवाल
सुहागरात पर दूल्हा गायब होने के मामले को ऐसे समझें
|
गंग नहर से हरिद्वार तक पुलिस ने की तलाश
मोहसिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में उसे देर रात दौराला गंगनहर पुल पर अकेले भटकते हुए देखा गया था। इस फुटेज के बाद परिवार और पुलिस को यह डर सताने लगा कि कहीं उसने कोई गलत कदम तो नहीं उठा लिया है।
इस आशंका के चलते पीएसी के गोताखोरों ने गंग नहर में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मोहसिन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। इस पूरे मामले ने पुलिस और प्रशासन दोनों को चिंतित कर दिया था।
खुद किया परिजनों को फोन: मैं हरिद्वार में हूं
पांच दिन भटकने के बाद, बीते सोमवार को मोहसिन ने खुद ही अपने परिवार को फोन किया। यहां उसने बताया कि वह हरिद्वार में है और बिल्कुल सेफ है। यह खबर सुनते ही घरवालों ने राहत की सांस ली और पुलिस को जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस टीम और परिवार वाले हरिद्वार के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मोहसिन को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। वह तीन दिनों से स्टेशन के आसपास भटक रहा था। मोहसिन के पास न पैसे थे, न मोबाइल और न ही कोई बैग था।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी में होगी राजस्थान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग, ये है वजह
सड़कों पर स्टंटबाजी से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट नाराज, पूछा- अमीरजादों के आगे क्यों बेबस है पुलिस? CS से मांगा एफिडेविट
नर्वसनेस और मानसिक तनाव भागने की वजह
पुलिस पूछताछ में मोहसिन ने हैरान कर देने वाला कारण बताया। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के सामने अचानक बहुत नर्वस हो गया था। उसे बहुत ज्यादा घबराहट और बेचैनी महसूस हो रही थी।
इसी मानसिक दबाव के चलते वह चुपचाप घर से निकल गया। वह नानू गंगनहर पुल से बस लेकर हरिद्वार पहुंच गया। दूल्हे के सकुशल वापस आने से परिवार और दुल्हन के चेहरे पर एक बार फिर से खुशी लौट आई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/39e7989b-8de.png)