सौरभ राजपूत मर्डर केस: पड़ोसियों के सामने मासूम ने खोला हत्या का राज

लंदन में काम करने वाले सौरभ राजपूत अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पहले से उनकी हत्या की साजिश रच चुके थे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
meerut-nri-murder-case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मेरठ में NRI सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी । 4 मार्च को हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में छिपा दिया गया। हत्या का खुलासा तब हुआ जब 6 साल की बेटी ने पड़ोसियों से कहा- "पापा ड्रम में हैं।" पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मासूम बेटी ने खोला राज: "पापा ड्रम में हैं"

हत्या के कुछ दिनों बाद सौरभ की 6 साल की बेटी पड़ोसियों से कहने लगी कि "पापा ड्रम में हैं"। पहले किसी ने बच्ची की बात को गंभीरता से नहीं लिया। जब मजदूरों ने भी ड्रम में कुछ संदिग्ध होने की बात कही, तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने जब जांच की, तो ड्रम में सौरभ के शव के 15 टुकड़े मिले।

ये खबर भी पढ़िए...युवती की आत्महत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने रेप के आरोपी के घर में लगाई आग

सौरभ के शव के 15 टुकड़े

मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर शव के 15 टुकड़े किए। ड्रम में शव को डालकर उसे गीले सीमेंट से सील कर दिया, ताकि किसी को शक न हो। हत्या के बाद दोनों आरोपी घूमने चले गए, ताकि पुलिस को कोई शक न हो।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस से BJP में गए अक्षय, उनके पिता कांति बम पर हत्या प्रयास में आरोप तय, ट्रायल होगा

हत्याकांड का खुलासा ऐसे हुआ

जब मकान मालिक ने मुस्कान से कमरा खाली करने को कहा, तो उसने मजदूरों को बुलाया। मजदूरों ने जब भारी ड्रम को उठाने की कोशिश की, तो ढक्कन खुल गया और तेज बदबू फैल गई। मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ये खबर भी पढ़िए...रेप पीड़ित बच्ची की पहचान की उजागर, जबलपुर DEO और थाना प्रभारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार

पुलिस जांच में कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या की साजिश 2023 के नवंबर में ही रची गई थी। दोनों ने ऐसी जगहों की तलाश की थी, जहां शव को दबाया जा सके। सौरभ को रास्ते से हटाकर साथ रहने की चाहत में दोनों ने मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया।

ये खबर भी पढ़िए...दुनिया का पहला AI से तैयार अखबार, इटली के 'Il Foglio' का अनोखा प्रयोग

अब क्या होगा? 

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाने) और 120B (षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया। परिवारवालों की मांग है कि दोनों को फांसी की सजा दी जाए।

 

मेरठ क्राइम न्यूज देश दुनिया न्यूज हत्याकांड मेरठ समाचार यूपी न्यूज hindi news