युवती की आत्महत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने रेप के आरोपी के घर में लगाई आग
विदिशा के कुरवाई के उमरछा गांव में युवती की आत्महत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया।
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के उमरछा गांव में रंगपंचमी पर बवाल हो गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। विवाद की शुरूआत गांव की एक युवती की मौत के बाद हुई। युवती के परिजन ने गांव के ही युवक मुबारक खां पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद अब अज्ञात लोगों ने मुबारक खां के घर में आग लगा दी। जिसके बाद हालात बिगड़ गए।
ये था मामला
उमरछा गांव में रहने वाली 20 साल की युवती एक दिन पहले देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। युवती के हाथ की नस भी कटी हुई थी और तब परिजन ने गांव के ही रहने वाले मुबारक खां नाम के युवक को घर से भागते हुए देखने की बात कही थी। इस मामले ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, परिजन जब युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर वापस गांव लौटे तो अज्ञात लोगों ने मुबारक खां के घर में आग लगा दी। आग मुबारिक के घर से आसपास के दो और मकान में फैल गई और इतना ही नहीं एक कार व बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। पुलिस ने पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन युवती की आत्महत्या के बाद हालात बेकाबू हो गए।
विदिशा में युवती की आत्महत्या के बाद हालात क्यों बिगड़े?
युवती की आत्महत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुस्साई भीड़ ने घरों में आग लगा दी और गाड़ियों को जलाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हिंसा के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और माहौल को शांत करने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है।