Mobile recharge : लोकसभा चुनाव के बाद कई सर्विस के लिए आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। इसकी शुरुआत नेशनल हाईवे के टोल टैक्स से हो चुकी है। शेयर बाजार के जानकार बता रहे हैं कि नई सरकार के गठन के बाद मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियां रीचार्ज के दाम 20 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं।
जुलाई तक कंपनियां कर सकती हैं घोषणा
स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल सर्विस के अलग-अलग प्लान्स का टैरिफ बढ़ाने जा रही हैं। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मोबाइल सर्विस के टैरिफ में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं, जियो और एयरटेल अपने प्रीमियम यूजर्स को दे रहीं अनलिमिटेड डेटा बंद कर सकती हैं।
टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला जुलाई तक कंपनियां कर सकती हैं। कुछ अन्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि मोबाइल फोन सर्विस 25 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी। वहीं, 4G के मुकाबले 5G सर्विस के लिए 15 परसेंट तक ज्यादा चार्ज भी वसूला जा सकता है।
2-3 किस्तों में टैरिफ बढ़ा सकती हैं कंपनियां
मार्केट शेयर के हिसाब से देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तीन साल में 'रेवेन्यू पर यूजर' ( RPU ) यानी प्रति यूजर औसत कमाई 208 रुपए से बढ़ाकर 286 रुपए तक ले जाना चाहती है। इसके लिए टैरिफ में करीब 55 रुपए की बढ़ोतरी कंपनी कर सकती है। वहीं जियो अपने टैरिफ में इस साल औसतन 20% की बढ़ोतरी कर सकती है।
कंपनी |
मार्केट शेयर % |
RPU( प्रति यूजर प्रति माह कमाई ) |
जियो |
40 |
181 रुपए |
एयरटेल |
33 |
208 रुपए |
वीआई |
19 |
145 रुपए |
बीएसएनएल |
8 |
60 |
ये खबरें भी पढ़ें....
शिवराज सिंह चौहान परिवार की बहू बनेगी जैन समाज की रिद्धि
एमपी में सड़क पर नमाज पढ़ी तो नपे, सीएम के आदेश
Telecom Tariff Hike mobile recharge plan mobile recharge packs mobile Tariff Hike Mobile Bill Jio recharge plan Airtel recharge plan जिओ रीचार्ज प्लान एयरटेल रीचार्ज प्लान