महाराष्ट्र में बदला गया औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम, इन नामों से जाने जाएंगे दोनों शहर

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में बदला गया औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम, इन नामों से जाने जाएंगे दोनों शहर

MUMBAI. महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया गया है। राज्य सरकार ने इसका पहले ही ऐलान कर दिया था। इस प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार की भी मंजूरी मिल गई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। औरंगाबाद का ‘छत्रपति संभाजीनगर’ और उस्मानाबाद का नाम ‘धाराशिव’ कर दिया गया है।



CM एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने करके दिखा दिया



उप मुख्यमंत्री के देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने करके दिखा दिया।



यह खबर भी पढ़ें






ऐसे पड़ा था औरंगाबाद नाम



औरंगाबाद का नाम मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर उस वक्त रखा गया था, जब वह इस क्षेत्र का गवर्नर हुआ करता था, और इस शहर का नाम बदले जाने की मांग शिवसेना काफी लम्बे अरसे से करती आ रही थी। औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर किया गया है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र थे। गौरतलब है कि शिवसेना का नाम भी छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर ही रखा गया है।


औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम केंद्र सरकार की भी मंजूरी महाराष्ट्र में दो शहरों के नाम बदले names of Aurangabad and Osmanabad will be known by these names approval of central government names of two cities changed in Maharashtra इन नामों से जानेंगे दोनों शहरों को
Advertisment