BHOPAL. देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 ( NEET UG exam 2024 ) रविवार यानी आज कराई जा रही। एमबीबीएस, बीएचएस, बीएमएस, बैचलर इन डेंटल सर्ज और बीएससी नर्सिंग समेत विभिन्न स्नातक स्तरीय मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए आज देशभर से करीब 24 लाख छात्र इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। नीट यूजी परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से करीब 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है।
1.30 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
अहमदाबाद शहर में एंट्रेंस टेस्ट 21 सेंटर में आयोजित होगा। जिसमें अहमदाबाद में 9,000 से अधिक छात्र समेत गुजरात में 85 हजार 000 छात्र एंट्रेंस एग्जाम देंगे। इस एंट्रेंस एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5.20 तक रहेगा। जिसके लिए छात्रों को 1.30 तक एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना रहेगा। याद रखें 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
तीन दिन पहले जारी हुए एडमिट कार्ड
नीट ( NEET ) यूजी 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड न किए हों उनके पास अब भी नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मौका है। राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड एनटीए नीट की वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...यूट्यूबर Elvis Yadav की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मुकदमा
नीट यूजी परीक्षार्थियों को एक्सपर्ट की सलाह
मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए यूजी नीट का आयोजन साल में एक बार पूरे देश में होता है। नीट यूजी के एक्सपर्ट उमेश गुर्जर ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, साथ ले जाना ना भूलें। यूजी नीट एग्जाम में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए पेपर मिलते ही पहले सरल फिर मध्यम और बाद में मुश्किल MCQ हल करें। एग्जाम के आखरी समय में उन टोपिक्स पर ज्यादा ध्यान ना दें, जिनकी तैयारी ना हो या कम हो। एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से दो घंटे पहले पहुंचे।
ये खबर भी पढ़िए...आधार कार्ड है तो चुटकियों में मिलेंगे 50 हजार, बस ये तरीका अपनाएं
एग्जाम सेंटर पर क्या-क्या लेकर जा सकते हैं?
ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो लगी हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं। आधार कार्ड को एनटीए द्वारा प्रमुख्ता दी जाएगी। इसकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। इसके अलावा पानी की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और अगर कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाना होगा। अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस बिल्कुल भी न लाएं।
देश की 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि नीट यूजी एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होता है, जिसमें 180 एमसीक्यू पूछे जाते हैं। छात्रों को एग्जाम में 200 मिनट का समय दिया जाता है। नीट यूजी की एग्जाम का परिणाम जून में घोषित होगा, जिसके बाद काउंसलिंग की शुरुआत होगी।
देशभर में कुल 557 परीक्षा केंद्र
आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसके लिए देशभर में कुल 557 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुछ परीक्षा केंद्र देश से बाहर स्थित 14 शहरों में भी हैं। नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए छात्र हाफ बाजू की टीशर्ट व शर्ट और साधारण स्लीपर पहनकर जाएं जो बेहतर होग। महिला अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे किसी प्रकार की ज्वैलरी और भारी कपड़े पहनकर न जाएं। परीक्षा केंद्र में साधारण कपड़े और स्लीपर ही अलाउड हैं।