/sootr/media/media_files/2025/06/23/nia-investigation-2025-06-23-23-20-34.jpg)
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में एनआईए ने खुलासा किया। हमलावर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े थे। ये आतंकी पहले से पहलगाम में मौजूद थे और एक साजिश के तहत हमला किया था। एनआईए ने दो कश्मीरी नागरिकों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने आतंकियों को सहायता दी थी।
जांच में पुलिस के जारी किए गए स्केच गलत साबित हुए। असली आतंकी की पहचान सुलेमान शाह के रूप में हुई। एनआईए को आतंकियों के फोन से तस्वीरें मिलीं, जिससे साजिश का खुलासा हुआ। अब तक 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना घाटी में सक्रिय आतंकी नेटवर्क की गंभीर चेतावनी है।
तस्वीरों से खुली साजिश
एनआईए को हमलावरों के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं, जिनसे आतंकियों की पहचान की गई। इन तस्वीरों से यह साबित हुआ कि हमला पूरी तरह से एक साजिश थी। आतंकियों की पहचान के बाद, जांचकर्ताओं ने पुष्टि की कि वे पहले से इलाके में थे और हमले की योजना बनाकर आए थे।
आतंकियों को खिलाया था खाना
जांच में पता चला कि हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे। वे लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे। इस खुलासे के बाद दो कश्मीरी नागरिक परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने आतंकियों को पनाह दी, खाना खिलाया और अन्य मदद की।
ये खबर भी पढ़िए... पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इन खूबसूरत जगहों का रूख कर रहे एमपी के लोग
स्केच गलत साबित हुए
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे। इन संदिग्धों के नाम हाशिम मूसा, अली भाई उर्फ तल्हा और आदिल हुसैन ठोकर थे। हालांकि, एनआईए की जांच में ये स्केच गलत साबित हुए। असली हमलावर की पहचान सुलेमान शाह के रूप में की गई, जो पहले भी सुरंग हमले में शामिल था।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में पहलगाम आतंकी घटना को सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया हिंदू-मुस्लिम दंगे की साजिश
एनआईए की कार्रवाई
NIA ने परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर पर UAPA (1967) की धारा 19 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने जानबूझकर आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी। एनआईए ने अब तक 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है, जिसमें स्थानीय पोनी ऑपरेटर, फोटोग्राफर और दुकानदार शामिल हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
पहलगाम में आतंकी हमला | देश दुनिया न्यूज | hindi news