INDORE. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में हुई तिरंगा यात्रा के बाद बड़ा खुलासा किया। इस हमले को उन्होंने सामान्य हमला नहीं बताते हुए इसे पूरे देश को लेकर बड़ी पाकिस्तान की बडी साजिश बताया।
इस हमले से थी बड़े स्तर पर दंगे की साजिश
सीएम ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा षड़यंत्र किया गया था उनके द्वारा आतंकवादियों ने हिंदू धर्म के लोगों पर अटैक कर एक तरह से उसने हिंदू मुस्लिम दंगे की रचना बनाई थी षडयंत्र किया था। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी देशवासियों ने क्या हिंदू, क्या मुसलमान सभी ने एकजुट रहकर इस षडयंत्र का पर्दाफाश किया।
सीएम ने कहा कि पूरा देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक कच्छ से कटक तक एजुट है। उल्लेखनीय है कि इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने मारने से पहले धर्म पूछा था और उनसे कलमा पढ़ने के लिए कहा था। इसी घटना में मारे गए इंदौर के सुनील नथानियाल के साथ भी आतंकवादियों ने यही किया था, उनका धर्म पूछा और फिर कलमा पढ़ने के लिए कहा और इसके बाद गोली मार दी।
ये भी पढ़ें...
सरकार की मेहरबानी से बुलंदियों पर महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय
एमपी के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, मोहन सरकार ने हटाया छुट्टियों पर लगा बैन
इतनी भीड़ नहीं देखी पहले
सीएम ने बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक निकली तिरंगा यात्रा में उमड़े जनसमूह से उत्साहित होते हुए कहा कि इतनी भीड़ आज तक नहीं देखी, यह ऐतिहासिक रहा है। इसमें सभी धर्म, जाति, समाज, सगंठन, एनसीसी, एनएसएस के बच्चे, धर्मगुरू सभी मौजूद रहे। सभी ने अपनी पूरी टीम लाकर पूरी गरिमा के साथ यह तिरंगा यात्रा निकाली है।
सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर द्वारा हमारी सेना ने ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा, ऐसी मार दी है कि इतने कम समय में परमाणु संपन्न राष्ट्र के घर में जाकर और परमाणु ठिकानों के पास जाकर हमला किया है। यह होता है पराक्रम, हमारी सेना ने जो दिखाया है। mp news hindi
ये भी पढ़ें...
एमपी में 4700 अतिथि विद्वानों की सेवाएं होगी खत्म! सरकार ने नहीं निभाया वादा
एमपी के शिक्षक और डॉक्टरों के रिटायरमेंट बढ़ेगी उम्र , जल्द होगा बड़ा बदलाव!