/sootr/media/media_files/2026/01/07/noida-husband-baldness-fraud-marriage-blackmail-case-2026-01-07-17-07-13.jpg)
5 पॉइंट में समझें पूरी खबर
धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न - महिला ने शादी में धोखा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया।
गंजेपन की छिपाई जानकारी - युवक ने शादी से पहले गंजेपन को छुपाया।
डिजिटल ब्लैकमेलिंग - पति ने महिला की निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी।
मारपीट और गहनों की लूट - पीड़िता के गहनों की लूट और मारपीट की गई।
पुलिस कार्रवाई - बिसरख पुलिस ने पति और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला वैवाहिक धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और डिजिटल ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है। शादी के नाम पर एक महिला के साथ धोखा किया गया है।
महिला का कहना है कि उसे झूठ बोलकर शादी के लिए तैयार किया गया। इसके बाद दहेज की मांग की गई और उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इस मामले में डिजिटल ब्लैकमेलिंग भी की गई है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके निजी वीडियो और फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। इस मामले ने समाज में भरोसे और सच्चाई को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानिए पूरा मामला
नोएडा की एक युवती का दिल्ली के प्रताप बाग में रहने वाले युवक से विवाह तय हुआ था। पीड़िता का कहना है कि शादी से पहले कई बार मुलाकातें हुईं, लेकिन युवक ने कभी यह नहीं बताया कि वह गंजा है। उसने अपने गंजेपन को छिपाने के लिए विग का इस्तेमाल किया। बता दें हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, शादी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी छुपाना धोखाधड़ी मानी जाती है।
ये भी पढ़ें...अब आधार कार्ड बनवाना हुआ महंगा, UIDAI का बड़ा फैसला
सुहागरात में खुला राज
शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, तो उसे एक बड़ा सच पता चला। उसके पति के सिर पर असली बाल नहीं थे, बल्कि विग था। यह धोखा उसके लिए एक बड़ा झटका (fraud marriage) था और रिश्ते की नींव हिला दी। जब पत्नी ने इस बारे में सवाल किया, तो पति और उसके परिवार ने अपनी गलती मानने के बजाय उसे ही परेशान करना शुरू कर दिया।
वैवाहिक धोखाधड़ी में कानूनी प्रावधान
धारा 420 (IPC): छल करना और संपत्ति के लिए धोखाधड़ी।
धारा 498A (IPC): पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला के प्रति क्रूरता।
आईटी एक्ट (IT Act): निजी तस्वीरों का उपयोग कर ब्लैकमेल करने पर लागू होता है।
ये भी पढ़ें...आरक्षण का लाभ लेने पर नहीं होगा जनरल सीट पर दावा: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ब्लैकमेलिंग और 15 लाख के गहनों की लूट
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पति ने उसके मोबाइल से कुछ निजी तस्वीरें खींची। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे धमकी (blackmailing case) दी कि वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पैसों की मांग: पति ने तस्वीरें डिलीट करने के बदले भारी रकम की मांग की।
गहनों का छीना जाना: आरोप है कि ससुराल (Noida case) वालों ने पीड़िता के 15 लाख रुपये के जेवर छीन लिए।
मारपीट: विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
ये भी पढ़ें...देशभर में 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल, लगातार 3 दिन बंद रहेगी बैंक
बिसरख पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की तहरीर पर नोएडा की बिसरख कोतवाली पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (देश दुनिया न्यूज) और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है ताकि ब्लैकमेलिंग के सबूत जुटाए जा सकें।
क्या कहता है कानून?
अगर शादी से पहले कोई गंभीर बात छुपाई जाए, जैसे बीमारी या शारीरिक स्थिति, तो इससे पीड़ित व्यक्ति न्यायालय में शादी को शून्य (Voidable Marriage) घोषित करने की याचिका दायर कर सकता है।
इसका मतलब है कि वह विवाह कानूनी रूप से रद्द करवा सकता है। इसके अलावा, अगर किसी ने ब्लैकमेल किया हो या मारपीट की हो, तो इसके लिए अलग से आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है। यह कानूनी प्रक्रिया पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए होती है।
ये भी पढ़ें...बीजेपी और AIMIM का अकोट में गठबंधन: महाराष्ट्र में नई राजनीति का आगाज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us