NZ vs IND T20 : न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने भारत को चौथे टी-20 में 50 रन से हराया। टीम इंडिया 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे अधिक 65 रन बनाए।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
NZ vs IND T20
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Visakhapatnam. न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में भारत को 50 रन से हराया। टीम इंडिया 216 रन का टारगेट चेज़ करते हुए 165 रन पर ऑलआउट हो गई। शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 39 और संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट झटके। जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए। एक बैटर रनआउट हुआ।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 215 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 44 रन बनाए। कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। इस जीत से न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-3 से वापसी की है। आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।

चौथा मैच आज विशाखापट्टनम में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच पर सभी की निगाहें हैं। भारत की प्लेइंग 11 को लेकर सवाल उठ रहे हैं। टी20 विश्व कप 2026 से पहले सिर्फ दो मैच बचे हैं। कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और कुछ फॉर्म से बाहर हैं। ऐसे में भारत को इस स्थिति से निपटने के लिए प्रयोग करने होंगे।

सबसे बड़ा सवाल भारतीय ओपनर संजू सैमसन को लेकर है। वह इस समय अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। अब तक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में एक भी दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ है। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में उन्होंने केवल 16 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें...UGC के नए नियम: धीरेंद्र शास्त्री की सरकार से अपील, बोले- हमें आपस....

अक्षर पटेल को लेकर जोखिम नहीं

चौथे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे को बैटिंग ऑर्डर में बरकरार रखा जाएगा। सीरीज के पहले मैच में अक्षर पटेल के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद वे अगले दो मैच नहीं खेल पाए। भारत शायद टी20 विश्व कप 2026 से पहले अक्षर को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए, अक्षर इस मैच में भी बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें...रायपुर में रसोइयों की हड़ताल बनी जानलेवा, 2 महिलाओं की जान गई, सरकार की सफाई हम नहीं मौत का कारण

बुमराह को आराम, अर्शदीप को मौका

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मुकाबले जीतकर 3-0 से सीरीज जीत ली है। पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह शानदार लय में थे। उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इस मैच में अर्शदीप की वापसी हो सकती है, जिन्हें पिछले मुकाबले में आराम दिया गया था। अर्शदीप के साथ हर्षित राणा भी चौथे टी20 मैच में पेस अटैक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें...PWD के रिटायर्ड ईएनसी जीपी मेहरा पर विभाग मेहरबान, कर दिया ये कांड

अय्यर और बिश्नोई विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं

टी20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की एंट्री हुई थी। दोनों टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। रवि बिश्नोई को तीसरे मैच में मौका मिला। उन्होंने 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर फिट हुए तो बिश्नोई का स्थान नहीं बनेगा। टीम प्रबंधन विश्व कप के स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का निर्णय ले सकता है। इसमें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। वरुण को पिछले मैच में आराम दिया गया था। वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं। उन्हें ज्यादा समय तक बाहर रखना उचित नहीं है। 

ये भी पढ़ें...अवैध खनन पर सख्त हुई एमपी सरकार, गांव स्तर पर सीधे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे/फिन ऐलन, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन/जिमी नीशम ,काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।

भारत सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज
Advertisment