ChatGPT Go भारतीय यूजर्स के लिए 12 महीने तक फ्री, अब चैट और इमेज क्रिएशन होगा अनलिमिटेड

OpenAI ने ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री कर दिया है। सभी भारतीय यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। यह प्लान पहले 399 रुपए हर महीना का था। अब फ्री में GPT-5 और ज्यादा मैसेज लिमिट मिलेगी। तुरंत लॉगइन करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
chatgpt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

India में OpenAI यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने अपना पेड सब्सक्रिप्शन ChatGPT GO फ्री कर दिया है। यह सर्विस सभी भारतीय यूजर्स के लिए है। यह प्लान पूरे एक साल तक मुफ्त मिलेगा।

इस प्लान की मासिक कीमत 399 रुपए थी। यानी, यूजर्स को करीब 4788 रुपए की बचत होगी। यह एक शानदार मौका है। यह प्लान अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था। अब इसका फायदा सबको मिलेगा।

फ्री एक्सेस कैसे पाएं?

  • जैसे ही आप ChatGPT में लॉगिन करेंगे, आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा।

  • इसमें लिखा होगा: Try Go, Free।

  • इसके नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।

  • पहला ऑप्शन, Maybe Later होगा। दूसरा ऑप्शन Try Now का है।

  • इसके बाद आपको Try Now पर क्लिक करना है।

  • ऐसा करके आप 12 महीने का फ्री एक्सेस पा लेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

US Truck Driver: अमेरिका में 7,000 से ज्यादा भारतीय ट्रक ड्राइवर आउट, जानें क्या है वजह

Aadhaar PAN Link : एक जनवरी से पहले करें ये काम, नहीं तो PAN कार्ड हो जाएगा डीएक्टिव

फ्री में क्या मिलेगा?

ChatGPT GO में आपको फ्री प्लान से बहुत ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। ये अपग्रेड्स बहुत काम के हैं जैसे-

  • फास्टर रिस्पोंस: आपको तेज जवाब मिलेंगे।

  • एडवांस्ड मॉडल: आपको एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलेगा।

  • बेहतर काम: राइटिंग, ट्रांसलेशन जैसे काम आसान होंगे।

  • ज्यादा मैसेज: फ्री प्लान से 10 गुना ज्यादा मैसेज भेजने को मिलेंगे।

  • बड़ी फाइल अपलोड: आप बड़ी फाइल और इमेज अपलोड कर पाएंगे।

  • डेटा एनालाइज: एडवांस्ड डेटा एनालाइज भी कर सकेंगे।

अगर आप कंटेंट राइटर हैं, तो यह बहुत उपयोगी है। साथ ही यह स्टूडेंट्स को मुश्किल सवालों को हल करने में मदद करेगा। यह सब कुछ 12 महीने तक मुफ्त रहेगा।

OpenAI के दूसरे प्लान

ChatGPT के पास टोटल तीन सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। फ्री प्लान, GO प्लान (जो अभी फ्री हुआ है), प्रो प्लान।

  • GO प्लान: मंथली कीमत 399 रुपए है। (अभी 12 महीने फ्री)।

  • प्लस वेरिएंट: इसकी कीमत 1,999 रुपए मंथली है।

  • प्रो प्लान: इसकी मंथली कीमत 19,900 रुपए है।

Free मिल रहा ChatGPT Go प्लान एक तरह से गेम चेंजर है। यह भारतीय यूजर्स को हाई क्वालिटी AI (Artificial Intelligence) का एक्सेस देगा। अपनी पढ़ाई, रिसर्च, या डिजाईन के लिए इसका फायदा उठाएं। जल्दी करें chatgpt free का ये ऑफर हाथ से न जाने दें।

ये खबरें भी पढ़ें...

पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 750 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों भर्ती, फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका

Artificial Intelligence AI Free मिल रहा ChatGPT Go India OpenAI chatgpt free ChatGPT
Advertisment